Delhi Blast: फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीना के मसूद अजहर कनेक्शन आया सामने

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 11:16 IST

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट से पहले फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन शाहिद का जैश कनेक्शन सामने आया है. वह जैश की महिला विंग जमात उल मोमीनात की इंडिया में कमान संभाल रही थी.

 फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीना के मसूद अजहर कनेक्शन आया सामनेफरीदाबाद से गिरफ्तार लेडी डॉक्टर शाहीन के मसूद अजहर कनेक्शन भी सामने आया है.

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट के तार अब पाकिस्तान से जुड़ने लगे हैं. शुरुआती जांच के आधार पर करीब-करीब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का काम है. सोमवार को ही इस मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था. पुलिस ने इसी फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ीं से लीड डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया था. शाहीन के पास जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था. जैश की महिला विंग का नाम जमात उल मोमीनात है. इसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीन को सौंपी गई थी.

खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक सादिया अहजर मसूद अहजर की बहन है. वह पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है. सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड था.

इस घटना से करीब 15 दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का एक वीडियो सामने आया था. इस 21 मिनट के वीडियो में उसने जमान-उल-मोमिनात नाम से जैश की महिला विंग बनाने का ऐलान किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश की कमर टूट जाने के बाद अजहर ने भारत के खिलाफ वैचारिक और मनोवैज्ञानिक जिहार के लिए इस विंग की स्थापना की बात कही थी. अब इस पूरे मामले का सामने आने के बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.

दिल्ली कार विस्फोट की अभी तक की जांच में मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर है. वह पुलवामा का रहने वाला था. ब्लास्ट में उसके भी मारे जाने की आशंका है. एजेंसियों को एक कटा हुआ हाथ मिला है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह उमर का हो सकता है. इसकी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी चल रही है. पुलवामा से उसके मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है. डॉक्टर शाहीन के लखनऊ से पुराने रिश्ते रहे हैं. उसके दादा-दादी लखनऊ के लालबाग इलाके में रहते थे. यही वजह से वह बार-बार लखनऊ आती थी. शाहीन की कार से एके-47 राइफल बरामद हुई थी.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 11, 2025, 11:11 IST

homenation

Delhi Blast: फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीना के मसूद अजहर कनेक्शन आया सामने

Read Full Article at Source