Delhi Traffic Jam: दिल्‍ली में 5 किलोमीटर लंबा जाम, मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर लगा गाड़ियों का रेला, हजारों लोग फंसे

1 hour ago

Last Updated:January 19, 2026, 10:43 IST

Delhi-Meerut Expressway Traffic Jam: दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. दिल्‍ली से मेरठ जाने वाली और मेरठ-गाजियाबाद की तरफ से देश की राजधानी आने वाली सैकड़ों-हजारों की तादाद में वाहन जाम में फंसे हुए हैं. इतना लंबा जाम लगने की वजह से यात्रा कर रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्‍ली में 5 किलोमीटर लंबा जाम, मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर लगा गाड़ियों का रेलाDelhi-Meerut Expressway Traffic Jam: दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रकेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. (फाइल फोटो/PTI)

Delhi-Meerut Expressway Traffic Jam: देश की राजधानी दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आ ही है. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. सैकड़ों-हजानों वहनों के साथ ही बड़ तादाद में आमलोग इसमें फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्‍ली के पांडव नगर इलाके से मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर जाम लगना शुरू हुआ. उसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का रेला सराय काले खां तक पहुंच गया. तकरीबन 5 किलोमीटर तक लगे लंबे ट्रैफिक जाम की वजह से वाहन रेंगने को मजबूर हैं. बता दें कि सुबह बड़ी तादाद में नौकरीपेशा लोग दिल्‍ली से एनसीआर और आसपास के शहरों से राष्‍ट्रीय राजधानी की ओर आते हैं, ऐसे में पीक आवर में वाहनों की संख्‍या भी काफी ज्‍यादा रहती है. अब इसी समय ट्रैफिक जाम लगने से हालात बेकाबू होने लगे हैं. ऑफिस और अन्‍य काम के सिलसिले में जा रहे लोग ट्रैफिक जाम में फंसे पड़े हैं.

बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ रूट को लेकर एडवायजरी जारी की गई थी. इसके अनुसार, दिल्‍ली में कुछ प्रमुख रास्‍तों पर 19 जनवरी 2026 को ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे, जिसको लेकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवायजरी जारी की. ये प्रतिबंध गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों को लेकर लागू किए गए हैं. सोमवार को सेंट्रल दिल्‍ली की कुछ सड़कों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे. ये सड़कें परेड की रिहर्सल को लेकर प्रभावित रहेंगी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सेंट्रल दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. ऐसे में सोमवार को ऑफिस और स्‍कूल-कॉलेज को खासकर प्रभावित ट्रैफिक रूट का इस्‍तेमाल न करने की सलाह दी गई.

कौन सा रूट बंद, कौन ओपन

ट्रैफिक एडवायजरी के मुताबिक, परेड की रिहर्सल 17 जनवरी शनिवार से शुरू हुई. 18 जनवरी को रिहर्सल शेड्यूल नहीं थी, जबकि 19 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी को परेड की रिहर्सल होगी. इसको लेकर सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सेंट्रल दिल्‍ली की कुछ सड़कें प्रभावित रहेंगी. परेड रिहर्सल का रूट विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया (India Gate) तक और कर्तव्‍य पथ से C-हेक्सागन तक रहेगा. इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पूरी तरह बंद रहेगा. ऐसे में एडवायजरी में घर से निकलने से पहले रूट के बारे में जानकारी लेने की सलाह दी गई है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 19, 2026, 10:20 IST

homedelhi

दिल्‍ली में 5 किलोमीटर लंबा जाम, मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर लगा गाड़ियों का रेला

Read Full Article at Source