Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Dubai Tejas Fighter Jet Crashes: दुबई में चल रहे एयर शो के दौरान जब फाइटर जेट भीड़ के सामने प्रदर्शन कर रहा था तभी ये हादसा हुआ. इंडियन HAL तेजस लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 2:10 बजे क्रैश हो गया.
)
Fighter Jet Tejas Crashes in Dubai: शुक्रवार को दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान Tejas फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इंडियन HAL तेजस लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 2:10 बजे क्रैश हो गया. एयर शो के दौरान जब फाइटर जेट भीड़ के सामने प्रदर्शन कर रहा था तभी ये हादसा हुआ. अभी हादसे में ये बात साफ नहीं हो पाई है कि पायलट बचा है या नहीं. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर काले धुएं का गुबार छा गया. भीड़ में मौजूद लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

1 hour ago


