Last Updated:October 31, 2025, 19:10 IST
ED Drugs Case: ईडी ने गोपाल लाल अंजना, छिंदरपाल सिंह, यदविंदर सिंह के खिलाफ ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करोड़ों की संपत्ति जब्त की, जांच NDPS एक्ट के तहत जारी है.
 ईडी ने चार राज्यों में छापेमारी की. (फाइल फोटो)
ईडी ने चार राज्यों में छापेमारी की. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) के चंडीगढ़ ज़ोनल ऑफिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर 2025 को मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत गोपाल लाल अंजना़, छिंदरपाल सिंह उर्फ केवल, यदविंदर सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ की गई.
जांच के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड जब्त किए. साथ ही एजेंसी ने गोपाल लाल अंजना, छिंदरपाल सिंह और यदविंदर सिंह की दो आलीशान आवासीय संपत्तियां और कई कृषि भूमि के टुकड़े चिन्हित किए. इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है और शक है कि इन्हें ड्रग तस्करी से कमाए गए पैसों से खरीदा गया है.
कैसे शुरू हुई जांच?
यह मामला हरियाणा पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत दर्ज FIR और चार्जशीट के आधार पर सामने आया था. पुलिस ने छिंदरपाल सिंह, उसके भतीजे यदविंदर सिंह, गोपाल लाल अंजना, भोला सिंह और हरजीत सिंह पर कार्रवाई की थी. जांच में सामने आया कि छिंदरपाल और यदविंदर कई सालों से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी गोपाल लाल अंजना से अफीम खरीदते थे. इस अफीम का कुछ हिस्सा भोला सिंह, जसमीट सिंह और हरजीत सिंह को बेचा गया, जबकि बाकी मात्रा हरियाणा पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद की थी.
लाइसेंस का दुरुपयोग?
जांच में यह भी पता चला कि गोपाल लाल अंजना पर लंबे समय से अवैध अफीम व्यापार में शामिल होने का शक है. परिवार को मिले अफीम उत्पादन लाइसेंस का गलत इस्तेमाल कर वह निजी फायदे के लिए तस्करी करता रहा. जसमीत सिंह और हरजीत सिंह ने भी यह स्वीकार किया है कि वे छिंदरपाल सिंह से अफीम खरीदते थे.
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
एजेंसी के अनुसार, छिंदरपाल सिंह पहले भी NDPS एक्ट के तहत दोषी करार दिया जा चुका है। उसके खिलाफ 2006 और 2022 में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज और चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. फिलहाल ईडी इस मामले में आगे की जांच कर रही है और संभव है कि आने वाले दिनों में और संपत्तियों और आरोपियों पर कार्रवाई हो. मामला गंभीर है और ईडी की जांच जारी है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 19:07 IST

 7 hours ago
                        7 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        