Last Updated:July 08, 2025, 15:03 IST
Rcb Bowler Yash Dayal Case and BNS section 69: क्रिकेटर यश दयाल पर BNS धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. महिला ने शादी का झूठा वादा कर शोषण का आरोप लगाया है. यह मामला यश के करियर को खतरे में डाल सकता है. जांच ...और पढ़ें

यश दयाल पर लगे गंभीर आरोप से उनका करियर तबाह हो सकता है.
हाइलाइट्स
यश दयाल पर BNS धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज.महिला ने शादी का झूठा वादा कर शोषण का आरोप लगाया.यह मामला यश के क्रिकेट करियर को खतरे में डाल सकता है.Rcb Bowler Yash Dayal Case and BNS section 69: क्रिकेट के उभरते सितारे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक गंभीर कानूनी विवाद में फंस गए हैं. 27 वर्षीय इस क्रिकेटर के खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. महिला ने यश दयाल पर शादी का झूठा वादा कर भावनात्मक, मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. यह मामला यश के क्रिकेट करियर को खतरे में डाल सकता है.
क्या है BNS की धारा 69
भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 69 धोखे या झूठे वादों, विशेष रूप से शादी के झूठे वादे के आधार पर यौन संबंध स्थापित करने के अपराध से संबंधित है. इस धारा के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को शादी का वादा कर या अन्य धोखाधड़ी के जरिए यौन संबंध बनाता है, जबकि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं होता, तो वह गैर-जमानती अपराध के दायरे में आता है. इस अपराध के सिद्ध होने पर अधिकतम 10 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है. यह धारा पुराने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 और 376 के कुछ पहलुओं को समाहित करती है, लेकिन इसे अधिक विशिष्ट और आधुनिक संदर्भ में परिभाषित किया गया है.यश दयाल पर आरोप: पांच साल का रिश्ता, धोखे का दावामहिला के अनुसार, वह 2019 में सोशल मीडिया के जरिए यश दयाल के संपर्क में आई थी.
पांच साल तक रहा रिश्ता
इसके बाद पांच साल तक उनके बीच रिश्ता रहा, जिसमें यश ने कथित तौर पर शादी का वादा किया और उसे अपनी भावी पत्नी के रूप में अपने परिवार से मिलवाया. महिला का दावा है कि यश ने इस दौरान उसका भावनात्मक, मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि यश अन्य महिलाओं के साथ भी संबंधों में थे और जब उसने इस बारे में सवाल उठाए तो उसे शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ा. महिला ने सबूत के तौर पर चैट, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और तस्वीरें पुलिस को सौंपी हैं. उसका कहना है कि यश के व्यवहार के कारण वह अवसाद में चली गई और कई बार आत्महत्या का विचार आया.
कानूनी प्रक्रिया और जांच
गाजियाबाद पुलिस ने 7 जुलाई को इंदिरापुरम थाने में यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने पुष्टि की कि महिला का बयान दर्ज किया गया है और जल्द ही उसका मेडिकल परीक्षण होगा. पुलिस ने यश दयाल का बयान भी दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच में सबूतों की जांच और अन्य गवाहों के बयानों को शामिल किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गैर-जमानती अपराध होने के कारण यश की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.
करियर पर मंडराता खतरा
यश दयाल ने IPL 2025 में RCB की पहली खिताबी जीत में 13 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह अब अपने करियर के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. यह मामला उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो 10 साल तक की सजा न केवल उनकी क्रिकेट यात्रा को खत्म कर सकती है, बल्कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी अपूरणीय क्षति पहुंचा सकती है. इसके अलावा RCB और अन्य प्रायोजकों के साथ उनके अनुबंध पर भी सवाल उठ सकते हैं. क्रिकेट प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस छिड़ी हुई है, जहां कुछ लोग यश के पक्ष में बिना सबूत दोषी न ठहराने की वकालत कर रहे हैं तो कुछ इसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का उदाहरण मान रहे हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें