F-35, राफेल, SU-30MKI छूटेंगे पीछे, S-500 का डर नहीं, तेजस जेट का बजेगा डंका

3 hours ago

Last Updated:July 05, 2025, 05:18 IST

Tejas Fighter Jet: भारत तेजस फाइटर जेट के व‍िभिन्‍न वर्जन में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, ताकि इसमें इस्‍तेमाल होने वाले टेक्‍नोलॉजी को ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड का बनाया जा सके. हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमि...और पढ़ें

F-35, राफेल, SU-30MKI छूटेंगे पीछे, S-500 का डर नहीं, तेजस जेट का बजेगा डंका

Tejas Fighter Jet CATS Project

हाइलाइट्स

तेजस लाइट कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट को स्‍टील्‍थ UAV से जोड़ने की तैयारीF-35, SU-MKI, राफेल फाइटर जेट में फिलहाल यह सुविधा नहींHAL के मैनेजिंग डायरेक्‍टर ने CATS वॉरियर पर दिया बड़ा अपडेट

Tejas Fighter Jet CATS Project: इंडियन आर्मी के ड‍िप्‍टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने 4 जुलाई 2025 को एक बड़ा और देश के डिफेंस सिस्‍टम के लिहाज से महत्‍वपूर्ण खुलासा किया. डिप्‍टी चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ (कैपेबिलिटी, डेवलपमेंट और सस्‍टेनेंस) ले. जनरल राहुल सिंह ने फिक्‍की के एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन अपने जिगरी यार पाकिस्‍तान को इंडियन एसेट्स और वेक्‍टर्स (यानी भारत के सुरक्षाबलों के ठिकानों आदि) के बारे में लाइव अपडेट मुहैया करा रहा था. शायद यह पहला मौका है जब भारत के किसी टॉप मिलिट्री ऑफिसर ने खुलकर चीन और पाकिस्‍तान के बीच की साठगांठ के बारे में इस तरह से बात की है. भारत की सीमा पश्चिम में पाकिस्‍तान और उत्‍तर एवं पूर्व में चीन से लगती है. एक तरफ जहां पाकिस्‍तान टेररिज्‍म को स्‍टेट पॉलिसी बना रखा है, वहीं चीन भारत की विकास यात्रा को रोकने का हर संभव प्रयास करने में जुटा है. देश का टॉप लीडरशिप भी इस दोतरफा खतरे को बखूबी समझता है. बदलते सामरिक माहौल में भारत भी अपने डिफेंस सिस्‍टम को लगातार अपग्रेड कर रहा है. विदेशी के साथ ही देसी टेक्‍नोलॉजी में भी हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत बनने पर दो मोर्चों पर दुश्‍मन को एकसाथ जवाब दिया जा सके. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स ने जिस स्किल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान को महज तीन से चार दिनों में ही घुटनों पर ला दिया, उसे पूरी दुनिया ने देखा. इस दौरान कुछ कमियां भी महसूस की गईं, जिन्‍हें दूर करने के प्रयास में तेजी लाई जा रही है. इन सबके बीच देसी तेजस लाइट कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट (Tejas-LCA) को लेकर बड़ी गुड न्‍यूज सामने आई है. भारत आने वाले कुछ महीनों में तेजस-एलसीए प्‍लेटफॉर्म से ऑपरेट होने वाले पांचवीं पीढ़ी के कटिंग एज स्‍टील्‍थ UAV यानी ड्रोन को डेवलप कर लेगा.

जानकारी के अनुसार, तेजस लाइट कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट बनाने वाली पब्लिक सेक्‍टर की कंपनी हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) कॉम्‍बैट एयर टीम‍िंग सिस्‍टम (CATS) वॉरियर डेवलप कर रही है. एचएएल इस यूएवी को इस तरह से डिजाइन कर रही है कि वह देसी तेजस कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट के सारथी की तरह काम करेगा. एचएएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर डीके सुनील ने इसको लेकर एक इंटरव्‍यू में बड़ी जानकारी दी है. उन्‍होंने CATS वॉरियर के बारे में अहम अहम अपडेट देते हुए बताया कि यह साल 2027 में पहली उड़ान भर सकता है. CATS वॉरियर को पहली बार साल 2021 के एयरो इंडिया शो के दौरान दुनिया के सामने लाया गया था. यह प्रोजेक्‍ट देश की बढ़ती तकनीकी ताकत को दिखाने के साथ ही इंडियन एयरफोर्स को और मजबूत करने की भारत की इच्‍छाशक्ति को भी दर्शाता है. CATS वॉरियर के ऑपरेशनल होने के बाद इसे तेजस-एलसीए प्‍लेटफॉर्म से ऑपरेट किया जा सकेगा. एचएएल की ओर से डेवलप्‍ड अल्‍ट्रा मॉडर्न यूएवी यानी ड्रोन बिना किसी ह्यूमन रिस्‍क के दुश्‍मनों को तबाह करने में सक्षम होगा. यह प्रॉपर डायरेक्‍शन के साथ प्रीसीजन अटैक करने में कैपेबल होगा. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यदि भारत के पास यह घातक ड्रोन होता तो उसके माध्‍यम से पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकवादियों के अड्डों को तबाह करना और आसान हो जाता. ग्‍लोबल लेवल पर फाइटर जेट के साथ ड्रोन को अलाइन करने की ऐसी क्षमता फिलहाल बहुत कम एयरक्राफ्ट में है. CATS वॉरियर के तैयार होने के बाद तेजस फाइटर जेट राफेल, F-35, Su-30MKI जैसे आधुनिक फाइटर जेट से भी आगे निकल जाएगा. F-16 फाइटर जेट तो तेजस कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट के सामने फिसड्डी साबित हो जाएगा.

राफेल, एफ-35 या फिर Su-30MKI स्‍टील्‍थ ड्रोन सिस्‍टम से अलाइन नहीं है.

CATS वॉरियर की ताकत

एचएएल जिस CATS वॉरियर को डेवलप कर रही है, वह कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है. इसकी ताकत को इससे ही समझा जा सकता है कि यह पांचवीं पीढ़ी की स्‍टील्‍थ कैपेबिलिटी से लैस है. यह यूएवी टारगेट पर प्रीसीजन अटैक करने में सक्षम है. तेजस फाइटर जेट को CATS वॉरियर के साथ इस तरह से इंटीग्रेट किया जाएगा कि यह तेजस के पायलट या फिर टीम के अन्‍य मेंबर के डायरेक्‍शन पर काम करते हुए मिशन को अंजाम देगा. इससे वॉर टाइम में ह्यूमन लॉस की आशंका को पूरी तरह से खत्‍म किया जा सकेगा. CATS वॉरियर तेजस-एलसीए प्‍लेटफॉर्म के साथ रियल टाइम कनेक्टिविटी रखते हुए ऑटोनोमस तरीके से किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम होगा. इससे एयरफोर्स की ताकत में कई गुना इजाफा होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि CATS वॉरियर यूएवी कन्‍वेंशनल वॉरहेड (सामान्‍य वेपन) ही ले जा सकेगा या फिर न्‍यूक्लियर पेलोड के साथ भी टारगेट पर धावा बोल सकता है.

कॉम्‍बैट एयर टीमिंग सिस्‍टम (CATS) वॉरियर तेजस लाइट कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट के सारथी की तरह काम करेगा. (फोटो: पीटीआई)

S-500 जैसे एयर डिफेंस सिस्‍टम की पकड़ से दूर

एचएएल के चीफ ने बताया कि CATS वॉरियर प्रोजेक्‍ट में इंजन को इंटीग्रेट कर दिया गया है. यह बेहद महत्‍वपूर्ण डेवलपमेंट है. एचएएल द्वारा विकसित किया जा रहा CATS वॉरियर पांचवीं पीढ़ी का स्‍टील्‍थ यूएवी (unmanned wingman drone) है. इस तरह इसे मौजूदा एयर डिफेंस सिस्‍टम से पकड़ पाना काफी मुश्किल है. S-500, S-400, आयरन डोम जैसी हवाई सुरक्षा प्रणाली को भी CATS वॉरियर चकमा दे सकता है. ऐसे में CATS वॉरियर दुश्‍मनों के लिए काफी विनाशक साबित होने वाला है. CATS वॉरियर विभिन्न मिशन को अंजाम देने में सक्षम होगा. इसमें टोही, दुश्मन की गोलीबारी को न‍िष्क्रिय करना और सटीक हमले (प्रीसीजन अटैक) करना शामिल है.

राफेल और F-35 जेट छूटेगा पीछे

तेजस फाइटर जेट को CATS वॉरियर के साथ कनेक्‍ट करने का मिशन पूरा होने के बाद देसी महाबली का डंका पूरी दुनिया में बजेगा. राफेल, F-35, Su-30MKI जैसे आधुनिक फाइटर जेट में भी फिलहाल यह क्षमता नहीं है. ऐसे में CATS वॉरियर से लैस तेजस-एलसीए इनसे इस मामले में आगे निकल जाएगा. बता दें कि पाकिस्‍तान के पास 1970-80 के दशक का F-16 फाइटर जेट है. तेजस के अपग्रेड होने के बाद पाकिस्‍तानी एफ-16 की तो टांय-टांच फिस्‍स हो जाएगी. CATS वॉरियर के ऑपरेशनल होने के बाद इंडियन एयरफोर्स की कॉम्‍बैट क्षमता में काफी वृद्धि हो जाएगी. हाई-रिस्‍क टारगेट को तबाह करना भी आसान होगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

F-35, राफेल, SU-30MKI छूटेंगे पीछे, S-500 का डर नहीं, तेजस जेट का बजेगा डंका

Read Full Article at Source