Last Updated:July 05, 2025, 06:09 IST
Aaj Ka Mausam Live: दिल्ली-एनसीआर में मानसून के कमजोर पड़ने से अभी तक वैसी बारिश नहीं हुई है, जैसी होनी चाहिए थी. IMD के ताजा पूर्वानुमान की मानें तो अब माहौल बदलने वाला है. बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, ओडिशा मे...और पढ़ें

IMD Weather: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश का माहौल बन रहा है. बिहार-यूपी में भी तेज बरसात का पूर्वानुमान है. (फाइल फोटो/पीटीआई)
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमानपश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आएगा बदलाव, मानसून होगा मजबूतदक्षिण भारतीय राज्यों में जोरदार बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहींAaj Ka Mausam Live: मानसून देश के तकरीबन हर हिस्से में सक्रिय हो चुका है. बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मानसून का अभी तक वैसा जोर नहीं दिखा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब देश की राजधानी में बारिश को लेकर अच्छी खबर दी है. उत्तर भारत में पश्चिमी विषोभ के सक्रिय होने से पंजाब और हरियाणा में जोरदार बारिश होने की संभावना है. दिल्ली और आसपास के इलाके भी इससे अछूते नहीं रहेंगे और यहां भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. IMD की मानें तो शनिवार 5 जुलाई 2025 शाम से बारिश का माहौल बनने के आसार हैं और अगले दिन रविवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर भारत के मैदानी भागों में इस वीकेंड भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बन रही है. 6 जुलाई 2025 (रविवार) को बारिश की तीव्रता अपने चरम पर होगी. हरियाणा, पंजाब के पूर्वी हिस्से, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग और पूर्वोत्तर राजस्थान के क्षेत्रों में खराब मौसम का असर प्रमुखता से देखने को मिलेगा. इस खराब मौसम की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के बीच हो रही टकराव है. 6 जुलाई को उत्तर पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है, जो मानसून ट्रफ को उत्तर की ओर खींचेगा. इन दोनों सिस्टम के संयुक्त प्रभाव से रविवार को व्यापक पैमाने पर बारिश और गरज-चमक के साथ खराब मौसम की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. इसका असर अगले 48 घंटे तक बना रह सकता है.
हरियाणा-पंजाब में असर
हरियाणा में व्यापक बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना है. इसके बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र और उसके तराई क्षेत्रों में भी बिखरी बारिश होगी. पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सटे हुए भागों में भी जोरदार बारिश होने के आसार हैं. इनमें तेज बारिश, बिजली गिरना, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसमी बदलाव से निचले इलाकों में जलभराव और सड़कें डूबने जैसी स्थिति बन सकती है. स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, जोखिम वाले प्रमुख स्थानों में पंजाब का पटियाला, लुधियाना, रोपड़, मोहाली, हरियाणा का चंडीगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, कैथल, जींद, झज्जर, पलवल औक दिल्ली/NCR का नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद शामिल हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, जयपुर, अलवर, धौलपुर में बाढ़ का खतरा है. इस वीकेंड उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज और व्यापक बारिश के साथ गंभीर मौसम देखने को मिलेगा. प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है.
दिल्ली से क्यों रूठा मानसून
फिलहाल जो ट्रफ दिल्ली के मौसम को नियंत्रित करता है, वह काफी दूर चला गया है. ऐसे में मानसूनी गतिविधियां राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक सीमित हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी से सुरक्षित दूरी पर हैं. इस कारण दिल्ली में कमजोर मानसूनी हालात दो और दिन बने रह सकते हैं. हालांकि, ट्रफ में हलचल आ सकती है, जिससे कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश की संभावना है. अब रविवार को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पंजाब और जम्मू क्षेत्र की पहाड़ियों के पास मध्यम स्तरों पर ट्रफ और निचले स्तरों पर सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव होगा. यह ट्रफ के पश्चिमी सिरे को उत्तर की ओर खींचेगा, जो हरियाणा और पंजाब से छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ जाएगा. यह ट्रफ दिल्ली के काफी पास आ जाएगा और इसकी हलचल से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi