10 दिन में बदला दूल्हा! कभी अनुष्का बनी तो कभी पूजा, पिंकी बनकर भी फंसाया

2 hours ago

Last Updated:July 05, 2025, 10:25 IST

हरियाणा में लुटेरी दुल्हन ने 4 महीने में 3 फर्जी शादियां कीं. नूंह, पलवल और हथीन में ठगी की. पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. डीएसपी अजायब सिंह ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

10 दिन में बदला दूल्हा! कभी अनुष्का बनी तो कभी पूजा, पिंकी बनकर भी फंसाया

डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि जल्दी ही लुटेरी दुल्हन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

हाइलाइट्स

हरियाणा में लुटेरी दुल्हन ने 4 महीने में 3 फर्जी शादियां कीं.पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.डीएसपी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

नूंह. हरियाणा में एक लुटेरी दुल्हन ने 4 महीने में अपने साथियों से साजबाज होकर 3 फर्जी शादियां रचा डालीं. पहले उसने नूंह के युवक से अनुष्का बनकर शादी की. उससे 2 लाख ऐंठ लिए. फिर 9 दिन ससुराल में रहकर मायके भाग गई. जब पति लेने पहुंचा तो धमकाने लगी कि भूल जाना कि ये शादी हुई थी. दोबारा आए तो दहेज के केस में फंसा दूंगी.

इसके बाद उसने पलवल में पिंकी बनकर फिर एक युवक को फंसा लिया. उससे भी इसी तरह की ठगी हुई. उससे रुपए ऐंठने के बाद पलवल के ही तीसरे युवक से शादी कर ली. इस मामले में नूंह के युवक ने पुलिस को शिकायत दी तो लुटेरी दुल्हन का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने 2 महिलाओं समेत गैंग के कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि जल्दी ही लुटेरी दुल्हन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने अब आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी फोटो भेजकर पहचान शुरू कर दी है. इसके लिए दूसरे पुलिस थानों में भी उनकी तस्वीरें भेजी गई हैं. गांव पाटन उदयपुरी निवासी रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के रहने वाले जय दयाल ने उसकी शादी कराने के लिए घरवालों से बातचीत की. जय दयाल ने कहा कि लड़की के माता पिता नहीं हैं, सारा खर्चा उन्हें करना पड़ेगा. इसमें करीब 2 लाख रुपए खर्च होंगे.

इसके बाद जय दयाल और उसका साला राधे उन्हें जवाहर नगर, पलवल ले गया और उनकी मुलाकात लड़की की चाची सविता उर्फ उषा से कराई. वहीं पर उन्हें सागर, गोलू भी मिले, जिन्हें लड़की का भाई बताया गया. उषा ने उन्हें एक लड़की दिखाई, जिसका नाम अनुष्का बताया. गत 17 जनवरी को शादी करना तय कर वह और उसके परिजन घर आ गए. रंजीत ने आगे बताया कि 16 जनवरी को जय दयाल उनके घर आया और 2 लाख रुपए लेकर चला गया. दूसरे दिन शादी के लिए अनुष्का की चाची सविता ने उन्हें पलवल कोर्ट में बुलाया. जहां पहले से ही जय दयाल, राधे, सागर, गोलू और सोनू मौजूद थे.

सभी ने हम दोनों को माला पहनाई और कोर्ट में लिव इन रिलेशन का हलफनामा बनवाकर अनुष्का को उनके साथ भेज दिया. घर पहुंचने पर शादी की सभी रस्में निभाई गईं. 2-3 दिन बाद वह अनुष्का को चाची से मिलाने के लिए पलवल ले गया और शाम को वापस घर ले आया.

वापस घर लौटाने पर पैसे मांगे

रंजीत के मुताबिक, 26 जनवरी को उनके घर पर गोलू और सागर आए. दोनों ने खुद को अनुष्का के भाई बताया. इसके बाद दोनों अनुष्का को अपने साथ घर ले गए. आरोप है कि जब वह 2 दिन बाद अनुष्का को लेने पलवल गया तो सविता उर्फ उषा ने अनुष्का को भेजने के बदले 1 लाख रुपए की डिमांड की. उसने पैसे देने के लिए मना किया तो उन्होंने अनुष्का को भेजने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही यह कहकर भगा दिया कि हमने कोई शादी नहीं की है, अगर यहां दोबारा आए तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे.

दस दिन में ही कर ली शादी

रंजीत ने बताया कि जब उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात की तो पता चला कि अनुष्का ने 10 दिन बाद ही नाम बदलकर बोबी पुत्र राजवीर निवासी औरंगाबाद थाना मुंडकटी जिला पलवल के साथ 4 लाख रुपए लेकर शादी कर ली. वहां भी कुछ दिन रुकने के बाद उसके फर्जी भाई उसे अपने साथ ले गए. वहां भी आरोपियों ने कोर्ट में शादी कराकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फर्जी आईडी प्रूफ के माध्यम से कोई चाची बनी, कोई भाई – बहन बने तो कोई माता-पिता. इस संबंध में थाना मुड़कटी में उषा उर्फ सविता सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. रंजीत ने आगे बताया कि ऊषा उर्फ सरिता ने 28 अप्रैल 2025 को पलवल जिले के हथीन खंड के गांव स्वामिका के रहने वाले प्रवीण नाम के एक युवक को भी अपने झांसे में फंसा लिया. जो पहले नूंह में अनुष्का बनकर आई थी, उसका नाम पिंकी बताकर प्रवीण के साथ शादी करा दी.

पैसे का ऐसा खेल कि हर कोई हैरान

प्रवीण के पिता से 5 लाख 20 हजार रुपए लिए गए. प्रवीण के घर दो दिन रुकने के बाद पिंकी उर्फ अनुष्का इसी तरह वहां से भी मायके आ गई. हथीन पुलिस के पास जब इसकी शिकायत पहुंची तो मुकदमा दर्ज किया था. पीड़ित रंजीत ने बताया कि उन्होंने ठगी होने के बाद पुलिस को शिकायत दी. मगर, कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद वह गत 12 जून फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब सिंह से मिले और पूरे मामले को जानकारी दी.

फिरोजपुर झिरका पुलिस ने डीएसपी के आदेश पर करीब 20 दिन बाद अनुष्का, उषा उर्फ सरिता जयदयाल, राधे, सागर, गोलू और सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रेवाड़ी में भी आया था ऐसा मामला

गौरतलब है कि इससे पहले, हरियाणा के रेवाड़ी में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन कौशल्या उर्फ पूजा यूपी के सुल्तानपुर के हकीमपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पति को छोड़ चुकी है. गांव का ही युवक राकेश उसका बॉयफ्रेंड है. ऐश की जिंदगी जीने की ख्वाहिश में ही दोनों ने फर्जी शादी रचाकर पैसा कमाने का धंधा पकड़ा. अब उन्हें कई थानों की पुलिस खोज रही है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

homeharyana

10 दिन में बदला दूल्हा! कभी अनुष्का बनी तो कभी पूजा, पिंकी बनकर भी फंसाया

Read Full Article at Source