Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: तुर्कमान गेट के आसपास कर्फ्यू जैसा माहौल, पत्‍थरबाजों की आएगी शामत, MCD-पुलिस ने शुरू किया खास काम

23 hours ago

Last Updated:January 07, 2026, 09:24 IST

Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: दिल्‍ली में प्रशासन की नाक के नीचे अतिक्रमण किया जाता है और फिर उसपर निर्माण भी कर उसका कमर्शियल फायदा उठाया जाता है. अब ऐसे ही अवैध कब्‍जे के एक मामले में दिल्‍ली हाई...और पढ़ें

तुर्कमान गेट के आसपास कर्फ्यू जैसा माहौल, ड्रोन से नजर, पत्‍थरबाजों की शामत

Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: तुर्कमान गेट के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्‍शन जारी है.

Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition Drive LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया. इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए. हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा. आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही थी. अभियान सैयद फैज-ए-इलाही मस्जिद और उससे सटे कब्रिस्तान के पास स्थित सरकारी जमीन पर कथित अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया गया था. सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और एमसीडी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

कार्रवाई के बीच कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. आरोप है कि भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की. अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभियान से पहले व्यापक कानून-व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी और विभिन्न जोनों में अतिरिक्त बल को अलर्ट पर रखा गया था. इसके अलावा किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों के साथ समन्वय बैठकें भी की गई थीं.

घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संयमित तरीके से बल प्रयोग किया. कुछ समय के भीतर हालात काबू में आ गए और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई. पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी. फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. घटना के संबंध में वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.

Delhi Demolition Drive: तुर्कमान गेट के आसपास पसरा सन्‍नाटा

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट के आसपास रोजाना सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में लोग नजर आते हैं, लेकिन आज यानी 7 जनवरी 2026 को यहां कोई नजर नहीं आ रहा है. सड़कों पर ईंट-पत्थर बिखरे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि तुर्कमान गेट के आसपास की गलियों से कोई भी नहीं आ सकता है.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC का आया बड़ा बयान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्ली पुलिस तुर्कमान गेट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में ले रही है. इस इलाके में जितने भी सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, उन सभी का फुटेज पत्थरबाजों को पहचानने में मदद करेगा. सोशल मीडिया पर पुलिस की मॉनिटरिंग जारी है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से भ्रामक मैसेज पोस्ट होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए पत्थरबाजों की पहचान की जाएगी.

Delhi Demolition Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC का आया बड़ा बयान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: फैज-ए-इलाही मस्जिद तुर्कमान गेट के पास MCD द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर NDMC के वाइस चेयरपर्सन कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि उस इलाके में कई जगहें हैं, जहां अतिक्रमण बढ़ गया है और मैं MCD और इसमें शामिल दूसरे विभागों को बधाई देता हूं जिन्होंने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. पत्थरबाजी की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Delhi Demolition Drive: CCTV और बॉडी कैम से हो रही पत्‍थरबाजों की पहचान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: दिल्‍ली पुलिस ने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पत्‍थरबाजी करने वालों की पहचान शुरू कर दी है. इस मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी और बॉडी कैम की मदद से पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है. एफआईआर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है. हालांकि, पुलिस ने 4 से पांच लोगों की पहचान की है.

Delhi Demolition Drive: 10 आरोपी हिरासत में, पत्‍थरबाजों की हो रही पहचान

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: पुरानी दिल्‍ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास दिल्‍ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. स्‍थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया और पुलिस-प्रशासन की टीम पर पत्‍थरबाजी शुरू कर दी गई. इस घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्‍य पत्‍थरबाजों की पहचान की जा रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 07, 2026, 08:49 IST

homedelhi

तुर्कमान गेट के आसपास कर्फ्यू जैसा माहौल, ड्रोन से नजर, पत्‍थरबाजों की शामत

Read Full Article at Source