GK: एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? जानिए 15 सवालों के जवाब

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 11:21 IST

Asia Cup 2025 GK: एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां खिताब जीता. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच से जुड़े सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं.

 एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? जानिए 15 सवालों के जवाबAsia Cup 2025 GK: एशिया कप मैच काफी रोमांचक रहा

नई दिल्ली (Asia Cup 2025, General Knowledge). एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता. इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट के कई नए रिकॉर्ड बनते देखे, जिनमें युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी स्पिनर्स तक ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. साथ ही सभी Asia Cup मैचेस में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. Abhishek Sharma ने 19 छक्कों के साथ 314 रन बनाए और Kuldeep Yadav ने 17 विकेट लिए. एशिया कप 2025 ने युवा प्रतिभाओं, रणनीतिक गेंदबाजी और रिकॉर्डतोड़ बैटिंग के कई यादगार पल दिए. आगामी प्रवेश परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं व जीके क्विज में एशिया कप 2025 से जुड़े आम सवाल-जवाब पूछे जा सकते हैं.

एशिया कप से जुड़े सवाल-जवाब

सवाल 1. Asia Cup 2025 का विजेता कौन है?
जवाब. भारत (India).

सवाल 2. फाइनल मैच कहां खेला गया?
जवाब. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, UAE.

सवाल 3. सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए?
जवाब. अभिषेक शर्मा (भारत) – 314 रन.

सवाल 4. सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
जवाब. कुलदीप यादव (भारत) – 17 विकेट.

सवाल 5. फाइनल में Player of the Match कौन रहा?
जवाब. कुलदीप यादव (भारत).

सवाल 6. इस सीजन में सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर किसका रहा?
जवाब. Pathum Nissanka (श्रीलंका) – 107 रन (भारत के खिलाफ).

सवाल 7. भारत ने फाइनल में कितने विकेट से पाकिस्तान को हराया?
जवाब. भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

सवाल 8. भारत ने अब तक कितने Asia Cup टाइटल जीते हैं?
जवाब. कुल 9 बार, सबसे अधिक.

सवाल 9. फाइनल में कुलदीप यादव का बेस्ट फिगर क्या रहा?
जवाब. 4 विकेट, 30 रन, 4 ओवर.

सवाल 10. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?
जवाब. अभिषेक शर्मा (भारत) – 19 छक्के.

सवाल 11. Asia Cup 2025 का फाइनल किस देश के बीच खेला गया?
जवाब. भारत बनाम पाकिस्तान

सवाल 12: पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए?
जवाब: साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाकर पाकिस्तान की सबसे बड़ी बल्लेबाजी दी.

सवाल 13: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तानी टीम के कप्तान कौन थे?
जवाब: मोहसिन नकवी पाकिस्तान टीम के कप्तान थे.

सवाल 14: फाइनल में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए?
जवाब: तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा थे.

सवाल 15: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में कुल कितने ओवर खेले गए?
जवाब: कुल 39.4 ओवर खेले गए (पाकिस्तान ने 20 ओवर, भारत ने 19.4 ओवर खेले).

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 29, 2025, 11:21 IST

homecareer

GK: एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? जानिए 15 सवालों के जवाब

Read Full Article at Source