Last Updated:May 02, 2025, 16:41 IST
UPSC में टॉप रैंक हासिल कर IAS बने अनुदीप दुरीशेट्टी ने हाल ही में हैदराबाद में सिकंदराबाद तहसील कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों को कारण ब...और पढ़ें

UPSC Topper IAS Anudeep Durishetty ने तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
Collector Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को अच्छे रैंक से पास करने के बाद आईएएस की नौकरी मिलती है. इसके बाद जब प्रमोट होकर कलेक्टर बनते हैं, तो अक्सर देखा गया है कि IAS ऑफिसर अपने जिले में इंस्पेक्शन के लिए दौरा करते हैं. अभी हाल ही हैदराबाद के जिला कलेक्टर अनुदीप दुरीशेट्टी (IAS Anudeep Durishetty) ने सिकंदराबाद तहसील ऑफिस का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पाया कि कई कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. इसके बाद, कलेक्टर ने बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले 10 सरकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं.
हैदराबाद के जिला कलेक्टर अनुदीप दुरीशेट्टी ने जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इनमें सिकंदराबाद के तहसीलदार ई पांडु नाइक और नौ अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य कर्मचारियों में के. किरण कुमार (सर्वेक्षक), पी. प्रसन्न लक्ष्मी (सहायक राजस्व निरीक्षक), बी.जे. पॉल (विशेष राजस्व निरीक्षक), शेख मोहिनुद्दीन (एसआरआई), जी. अनुषा (कनिष्ठ सहायक), एम. मिनेश, एम. प्रमोद, बी. राजा शेखर (अभिलेख सहायक), बी. मालती (कार्यालय अधीनस्थ) और पी. सतीश (अन्य कर्मचारी) का नाम शामिल है.
UPSC की परीक्षा में हासिल की रैंक 1
हैदराबाद के कलेक्टर अनुदीप दुरीशेट्टी 2018 बैच के IAS Officer हैं. वह यूपीएससी 2017 परीक्षा के टॉपर रहे हैं. अनुदीप तेलंगाना के मेटपल्ली कस्बे से ताल्लुक रखते हैं. अनुदीप एक मेहनती छात्र रहे हैं. उन्होंने शुरुआत श्री सूर्योदय हाई स्कूल तेलंगाना से की. इसके बाद उन्होंने श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की हैं. बाद में उन्होंने BITS पिलानी, राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की.
गूगल में कर चुके हैं काम
इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अनुदीप ने गूगल हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में करियर की शुरुआत की. अनुदीप ने वर्ष 2013 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 790वीं रैंक प्राप्त की और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चुने गए. उन्होंने हैदराबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में सेवाएं दीं.
IRS जैसी प्रतिष्ठित सेवा में होने के बावजूद उन्होंने IAS बनने का सपना नहीं छोड़ा. उन्होंने लगातार मेहनत जारी रखी और वर्ष 2017 में अपने पाँचवें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर लिया.
हैदराबाद जिले के हैं कलेक्टर
अब IAS अनुदीप दुरीशेट्टी वर्तमान में हैदराबाद के जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. वह हैदराबाद तहसील ऑफिस में इंस्पेक्शन के दौरान कहा कि बिना अनुमति के अनुपस्थित रहना सेवा और आचरण नियमों का उल्लंघन है, जो कार्यालय के कार्यों में बाधा डालता है. उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर ड्यूटी पर न पहुंचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नोटिस में कलेक्टर ने इन कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है. यदि वे जवाब नहीं देते, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
Indian Army में अफसर बनने का मौका, लिखित परीक्षा की चिंता छोड़िए, बस कीजिए यह काम, पाएं 2 लाख सैलरी!