कश्‍मीर घाटी में भटक रहा था एक संदिग्‍ध, गांववालों की पड़ी नजर फिर...

15 hours ago

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के गुनहगारों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. अमित शाह की इस चेतावनी ने पाकिस्तान की टेंशन को और बढ़ा दिया है. भारत के हमले के डर से वहां जंग की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में छोटे-छोटे बच्चों को जंग में खुद को बचाने का तरीका बताया जा रहा है, तो वहीं खैबर पख्तूनख्वां प्रांत तक में भारत के हमले से अलर्ट करने के लिए इमर्जेंसी सायरन लगाए गए हैं.

इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से एलओसी पर गोलीबारी की है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार 8वीं रात संघर्षविराम उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ’01 और 02 मई 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना के जवानों ने संयमित और आनुपातिक तरीके से जवाब दिया.’

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : कश्‍मीर में हत्‍थे चढ़ा एक संदिग्‍ध, गांव में भटक रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : जम्‍मू-कश्‍मीर के तेरयाठ के गालान क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, पुलिस को सूचित किया, गांव वालों का कहना इस संदिग्ध व्यक्ति को पहले कभी इस गांव में नहीं देखा गया, पुलिस थाने लेजाकर व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : आसिम मुनीर ने आज फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, आर्मी हेडक्‍वाटर में क्‍या बोले?

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : आज पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला. पाकिस्तान  के आर्मी हेडक्‍वाटर में स्पेशल कॉर्प्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भारत को लेकर मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर कोई आंच आई तो ठोस और निर्णायक जवाब मिलेगा. पहलगाम हमले के बाद भारत ये “वॉटर वेपन पॉलिसी” 240 मिलियन पाकिस्तानी नागरिकों की ज़िंदगी खतरे में डाल सकती है. आर्मी का दावा है कि भारत पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहता है, लेकिन हमारी फौज हर मोर्चे पर तैयार है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के मंत्री काजा कल्‍लास से पहलगा हमले पर बातचीत की

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज शाम यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के मंत्री काजा कल्लस से फोन पर बात की। इस दौरान उन्‍होंने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। कहा गया कि यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा का स्वागत करता हूँ।

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत का एयरस्‍पेस बंद किया तो इन एयरलाइंस ने खुद तोड़ लिया पाकिस्‍तान से हवाई क्षेत्र से नाता, ये है वजह

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : सिर्फ़ भारतीय एयरलाइंस ही नहीं, बल्कि कई बड़े यूरोपीय विमान भी पाकिस्तानी एयरस्पेस से दूरी बना रहे हैं. लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, एयर फ्रांस, स्विस, और पोलैंड की LOT जैसी एयरलाइंस बीते दो दिनों से पाकिस्तान की हवाई सीमा से परहेज़ कर रही हैं.  वजह है भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव. जबकि उन पर कोई पाबंदी नहीं है, फिर भी सुरक्षा को देखते हुए वे खुद ही रास्ता बदल रही हैं. इससे पाकिस्तान को हर महीने करोड़ों की उड़ान फीस का नुकसान होगा.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पप्‍पू यादव ने लगाई फारुख अब्‍दुल्‍ला की क्‍लास, आतंकियों का घर तोड़ने का कर रहे थे विरोध

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : फारूक के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि आतंकवादियों का घर न तोड़ा जाए तो और क्या किया जाए. हर चीज पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. आतंकवाद पर राजनीति होगी तो हम लोकतंत्र और संविधान की बात क्यों करते हैं.  फारूक अब्दुल्ला हमारे सीनियर है, आतंकवादी गतिविधि कोई भी देश के लिए सही नहीं.  पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे जाने पर उन्‍होंंने कहा कि जब देश के बीच कड़वाहट होती है तो इधर उधर होता है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत के एक्शन पर भड़क गया पाकिस्तान का मौलाना डीजल

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान में मौलाना डीजल के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सांसद और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के प्रमुख फज़ल-उर-रहमान अपनी ही सेना पर भड़क गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के रवैये पर सवाल उठाते हुए सरकार को जमकर लताड़ लगाई है.. भारत के ऐक्शन के बाद पाकिस्तानी नेता फज़ल-उर-रहमान ने कहा कि हर मसले में सेना की एंट्री बहुत ग़लत है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले के सबूत तलाशने फिर बैसरन घाटी पहुंची NIA

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले की जांच में जुटी एनआईए की टीम एक बार फिर बैसरन घाटी पहुंची है. एनआईए के डीजी अभी भी श्रीनगर में ही मौजूद हैं, जहां जांच के लिए विशेष उपकरण लेकर NIA के अधिकारी टीम बैसरन घाटी पहुंचे हैं. NIA की टीम कल भी बैसरन घाटी गई थी.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : भारत की वॉटर ट्रीटी सस्पेशन के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स :  सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान भारत की जल आक्रामकता को उजागर करने तथा अपने रुख के पीछे कानूनी और नैतिक वजन बनाने के लिए वैश्विक मंचों पर कड़ा विरोध जताने पर भी सक्रियता से विचार कर रहा है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले की जांच पर NIA डीजी की बड़ी बैठक

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले की जांच के सिलसिले में कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के डीजी अहम बैठक कर रहे हैं. यह बैठक श्रीनगर में आला अधिकारियों के साथ हो रही है, जो जांच एजेंसी से जुड़े हैं. इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के भी अधिकारी मौजूद हैं. इससे पहले कल डीजी नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी सदानंद दाते ने पहलगाम में मौका ए वारदात का दौरा किया था.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिलावल भुट्टो ने बता दिया पाकिस्तान का वह राज, मुंह छुपाते फिरेंगे पीएम शहबाज

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों के नरसंहार के बाद शक की सूई सीधे पाकिस्तान की तरफ ही गई. अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया भर के तमाम देश पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहते रहे हैं. हालांकि अब बिलावल भुट्टो ने वह बात कही, जिससे पाकिस्तान की कलई खुल गई. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने अमेरिकी समाचार चैनल स्काई न्यूज से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई छुपी-छुपाई बात है कि पाकिस्तान का एक इतिहास रहा है. हम एक के बाद एक चरमपंथ के कई दौर से गुजरे हैं. इसका नतीजा हमें भुगतना पड़ा, पाकिस्तान को भुगतना पड़ा है.’

India Pakistan Tension Live Updates: 'दंड मिलेगा, अकल्पनीय दंड मिलेगा...' पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने पर सवाल पर बोले बीजेपी सांसद

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने की उठती आवाज के बीच बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कायराना अटैक पर भारत चुप नहीं बैठेगा. दंड मिलेगा, दंड अकल्पनीय होगा, बचेगा कोई नहीं, केंद्र सरकार कड़े से कड़ा दंड देगी.’

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : राजस्थान में पठान खान गिरफ्तार, ISI के लिए जासूसी का आरोप

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पाकिस्तान में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पठान खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है. आरोप है कि वह बोर्डर के आस-पास की सैन्य गतिविधियां रिकार्ड कर आईएसआई को भेजता था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 2013 में पठान खान पाकिस्तान गया था, जहां उसे आईएसआई ने जासूसी की ट्रेनिंग दी थी.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : बिल से बाहर निकला जनरल असीम मुनीर, टैंक पर चढ़कर भारत के खिलाफ उगला जहर

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (एपीपी) ने सेना प्रमुख के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और कड़ा जवाब दिया जाएगा.’ उन्होंने ‘टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज’ (टीएफएफआर) में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हालांकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है.’

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम अटैक के बाद भारत के डर से पाकिस्तान ने बदला हाफिज सईद का ठिकाना

भारत पाकिस्तान संघर्ष लाइव अपडेट्स : भारत के तीखे तेवरों से पाकिस्तान में खलबली मची है. इस बीच खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले कैंट एरिया में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, उसकी सुरक्षा में पाकिस्तान ने SSG के पूर्व पैरा कमांडो तैनात किए हैं. भारत की तरफ से हो रही लगातार कार्रवाइयों और पलटवार की चेतावनियों से डरा पाकिस्तान अब अपने आतंक के आकाओं को बचाने की कोशिश में जुट गया है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स: पहलगाम हमले पर भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर से भारत को समर्थन मिल रहा है. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर हमले पर गहरा शोक जताया और कहा कि अमेरिका भारत और उसके लोगों के साथ मज़बूती से खड़ा है. इस बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक धूर्त देश करार देते हुए कहा कि वो आतंकवाद को पालता-पोसता है और अब दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन देते हुए आतंक के ख़िलाफ़ जंग में साथ खड़े होने का भरोसा दिया है.

Read Full Article at Source