भारत में आज फिर कांपी धरती, गुजरात में आया भूकंप, जानिए तीव्रता?

15 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 09:35 IST

Earthquake News Today: गुजरात के बनासकांठा जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, कोई नुकसान नहीं हुआ. आईएसआर ने जानकारी दी. गुजरात भूकंप के लिहाज से जोखिम वाला क्षेत्र है. 2001 का कच्छ भूकंप विनाशकारी था.

भारत में आज फिर कांपी धरती, गुजरात में आया भूकंप, जानिए तीव्रता?

गुजरात आज सुबह-सुबह भूकंप

Earthquake News Today: भारत में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी है. अबकी बार भूकंप गुजरात में आया है. जी हां, उत्तरी गुजरात में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आईएसआर यानी भूकंपीय अनुसंधान संस्थान ने यह जानकारी दी.

जिला प्राधिकारियों ने बताया कि जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आईएसआर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि भूकंप शनिवार तड़के तीन बजकर 35 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था. गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा कि भूकंप वाव से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ईएनई) में 4.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, गुजरात भूकंप के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र है और पिछले 200 साल में नौ बड़े भूकंपों का सामना कर चुका है. जीएसडीएमए के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था. इस भूकंप के कारण जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे.

भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

homenation

भारत में आज फिर कांपी धरती, गुजरात में आया भूकंप, जानिए तीव्रता?

Read Full Article at Source