Australia Election Result: 21 वर्षों में पहली बार मिली ऐसी जीत, दूसरी बार पीएम बने एंथनी अल्बानीज

16 hours ago

Australia Election: ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बानीज ने 3 मई को होने वाले ऑस्ट्रेलिया चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है और दूसरे कार्यकाल का रास्ता साफ हो गया है. वहीं दूसरी तरफ कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने हार स्वीकार कर ली और अपनी सीट भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 21 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने लगातार दूसरा कार्यकाल जीता है.

क्या बोले विपक्षी उम्मीदवार?

कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने चुनाव में हार मान ली और अपनी खुद की सीट भी खो दी. यह कुछ हद तक कनाडा के कंज़र्वेटिव नेता की तरह है, जिन्हें हाल ही में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों की हार की वजह ट्रंप से जुड़ी नाराजगी को माना जा रहा है. डटन ने कहा,'हम इस चुनाव मुहिम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, यह आज रात साफ है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.' उन्होंने आगे कहा,'मैंने प्रधानमंत्री को फोन करके उन्हें जीत की बधाई दी. यह लेबर पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक मौका है और हम इसका सम्मान करते हैं.'

Australia’s strong democracy is something to be proud of.

A pleasure to thank volunteers in Sydney with Labor Member for Reid, Sally Sitou. pic.twitter.com/BzqYTygR74

— Anthony Albanese (@AlboMP) May 3, 2025

कैसा रहा अल्बानीज का सियासी करियर?

2007 में एंथनी अल्बनीज उस समय सीनियर मंत्री बने जब लेबर पार्टी सत्ता में आई. वे एक प्रभावशाली नेता बने रहे और केविन रड के छोटे से दूसरे कार्यकाल में उप प्रधानमंत्री भी रहे. 2013 में उन्होंने विपक्ष के नेता के लिए चुनाव लड़ा. 2019 में लेबर पार्टी की अप्रत्याशित हार के बाद वे उसके नेता बने. 2022 में वे प्रधानमंत्री बने और लिबरल-नेशनल गठबंधन के दस साल के शासन का अंत किया.

किन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव

ऑस्ट्रेलियाई चुनाव में 36 दिनों का प्रचार हुआ. प्रचार पर नजर डालें तो महंगाई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों (टैरिफ) जैसे मुद्दे काफी गर्म रहे. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कई शहर ऐसे हैं जो दुनिया के सबसे महंगे शहरों में गिने जाते हैं. इन शहरों में रहना आम लोगों के बस से बाहर होता जा रहा है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों ने महंगाई के मुद्दे से लड़ने के समाधान की योजना लोगों को दी थी.

Read Full Article at Source