'कोई नहीं जीतेगा लेकिन..' भारत-पाक में जंग हुई तो क्या होगा? AI ने की भविष्यवाणी

13 hours ago

India-Pakistan Nuclear War: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर उबाल चरम पर है. तमाम लोगों का आकलन है कि भारत को हमला कर देना चाहिए. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कभी परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा? इस सवाल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जो जवाब दिया वह चौंकाने वाला है. AI का कहना है कि ऐसा युद्ध सिर्फ दो देशों को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को तबाही की ओर ले जाएगा. इसमें करोड़ों जानें जा सकती हैं मौसम प्रणाली बिगड़ जाएगी और पूरी मानवता खतरे में पड़ सकती है.

'इस युद्ध में कोई नहीं जीतेगा'
असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कहना है कि इस युद्ध में कोई नहीं जीतेगा. इंसानियत हार जाएगी. दोनों देश परमाणु संपन्न हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास करीब 170-172 परमाणु हथियार हैं. जहां पाकिस्तान के पास Shaheen और Ghauri जैसी मिसाइलें हैं वहीं भारत के पास Agni-5 जैसी लॉन्ग-रेंज मिसाइल और ब्रह्मोस जैसी सटीक क्रूज मिसाइलें हैं. 

भारत थल जल और नभ तीनों माध्यमों से परमाणु हमला करने में सक्षम है जबकि पाकिस्तान तकनीकी रूप से कुछ पीछे है. अगर दोनों देशों ने एक-दूसरे पर 100-100 परमाणु बम दागे तो अनुमान है कि करीब 2 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. इसके साथ ही तापमान गिरने से खेती चौपट हो जाएगी और पूरी दुनिया में खाद्य संकट पैदा हो सकता है. 

असर एशिया तक सीमित नहीं रहेगा 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध का असर एशिया तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि ग्लोबल होगा. परमाणु युद्ध के बाद का असर लंबे समय तक रहेगा. रेडिएशन से कैंसर जन्म दोष और दूसरी बीमारियां फैलेंगी. मिट्टी हवा और पानी तक जहरीले हो जाएंगे. करोड़ों लोग बेघर और भूखे होंगे. AI का साफ कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगर ऐसा युद्ध हुआ तो हार सिर्फ एक देश की नहीं पूरी मानवता की होगी.

इस पर क्या है एक्सपर्ट की राय
फिलहाल दोनों देशों की तरफ से एक दूसरे पर बयानबाजियां हो रही हैं. पाकिस्तान की तरफ से कुछ ज्यादा ही हो रही हैं और वो ज्यादा उकसा रहा है. पाकिस्तान भले ही धूर्त और आतंकी समर्थक राष्ट्र है लेकिन भारत एक जिम्मेदार और सफल देश है. ऐसे में भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को सबक जरूर सिखाएगा. साथ ही कभी भी मानवता का उल्लंघन नहीं करेगा. रही बात इस भविष्यवाणी की तो एआई एक आर्टिफिशियल तकनीक है. जरूरी नहीं कि ये हमेशा सही हो या हमेशा गलत हो.

Read Full Article at Source