Ground Report: छोटी काशी में तड़के 4 बजे कैसे मची तबाई? गणेश ने बताया

11 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 15:55 IST

मंडी में भारी बारिश से फ्लैश फ्लड में देवर, भाभी और भतीजे की मौत हो गई. बड़ा भाई घायल है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है. दर्जनों लैंडस्लाइड से 6 मार्ग बंद हो गए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर है.

 छोटी काशी में तड़के 4 बजे कैसे मची तबाई? गणेश ने बतायाजिला प्रशासन की टीमें पिछले कई घटों से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

हाइलाइट्स

मंडी में भारी बारिश से फ्लैश फ्लड में तीन की मौत.100 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दबीं, राहत कार्य जारी.एनडीआरएफ की टीम मौके पर, 6 मार्ग बंद.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की चेनावनी के चलते मंडी जिला में एक बार फिर भारी बारिश का तांडव देखने को मिला है. जिसमें देवर भाभी और भतीजे की मौत हो गई. वही, फ्लेश फ्लड में बड़ा भाई घायल है. नालों में आए फलैश फ्लड़ के कारण मंडी शहर में अधिकतर नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन की टीमें पिछले कई घटों से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

इसके अलावा भारी बारिश के कारण जिला में दर्जनों लैंडस्लाइड़ की भी घटनाएं सामने आयी हैं. जिसमें दोनों हाईवे सहित 6 मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इन सडकों को खोलने के लिए मौके पर मशीनें लगातार जुटी हई हैं.

जानकारी के अनुसार, बीती रात से जारी जोरदार बाशिर के चलते मंडी शहर के वार्ड  पैलेस कॉलोनी 1 और 2 में जोनल अस्पताल मंडी से लेकर जेलरोड़ तक 4 नालों ने 4 बजे के करीब भयंकर रूप धारण कर लिया. जिससे 100 से अधिक गाड़ियां फ्लैश फ्लड़ की चपेट में आ गए. पैलेस कॉलोनी-2 में वाहनों को नाले से निकालते समय फ्लैश फ्लड़ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. 2 लोगों से शव वाहनों के बीच में बुरी तहर से दब गए थे, जिन्हें कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके अलावा इस नाले के साथ लगते अन्य नालों में भी भारी मात्रा में पानी आने से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा और घरों में भी मलबा जा घुसा है. प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और मबले में फंसी गाड़ियों को रिवकरी वैन के माध्यम से नालों से खींचकर निकाला जा रहा है.

किसकी किसकी हुई मौत

मृतकों की पहचान बलवीर सिंह पुत्र कुष्ण सिंह,  भतीजे अमरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, भाभी सपना पत्नी दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वहीं ब़ड़े भाई दर्शन सिंह इस फ्लैश फ्लड़ में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ है, उन्हे कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया है. यह सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले हैं.

डीसी मंडी अपर्वू देवगन ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाई है. इन नालों के पास से रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया है. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए हैं, वहीं अन्य लोगों की विपाशा सदर में ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा रेस्टोरेशन के साथ नुकसान भी आकलन लगाया जा रहा है.

डीसी मंडी अपर्वू देवगन ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

इस खौफनाख मंजर को अपनी आंखो से देखने वाले उत्तर प्रदेश के गणेश ने बताया कि फ्लैश फ्लड़ के समय यहां खड़े होने के लिए भी जगह तक नहीं बची थी. बड़ी मुश्किल से फलैश फ्लड़ की चपेट में आए लोगों और शवों को निकाला. जिसके बाद प्रशासन की टीमें में मौके पर पहुंची और रेस्कयू ऑपरेशन शुरू हो सका.

स्थानीय निवासी विक्की ठाकुर ने बताया कि पहले साथ लगते नाले ने कई वाहनों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय निवासी विक्की ठाकुर ने बताया कि पहले साथ लगते नाले ने कई वाहनों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस मलबे की चपेट में कॉलेज की 3 छात्राएं आ गई, जो यहां किराए के कमरे में रह रही थी. सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जैसे ही उन छात्राओं को मलबे से बाहर निकाला गया, उसके बाद उनके मोहल्ले के नाले ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया. बीती रात उनके लिए किसी कयामत से कम नहीं गुजरी है.

कश्मीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया इन नालों में कल्वर्ट डालने की मांग पहले भी उठाई गई थी. लेकिन उनकी इस मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है. नगर निगम के हाऊस से लेकर पीडब्यूडी मंत्री के समक्ष भी उन्होनें इस मांग को रखा था, ताकि बाढ़ के कारण हो रहे नुकसान से बचा जा सके. उन्होंने एक बार फिर प्रशासन और सरकार से इन नालों में कल्वर्ड डालने की मांग उठाई है.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source