मेघनाद देसाई का निधन, भारतीय मूल के नामी अर्थशास्त्री को PM ने दी श्रद्धांजलि

17 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 23:24 IST

Meghnad Desai Death: भारतीय मूल के प्रख्यात अर्थशास्त्री लॉर्ड मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पीएम मोदी ने उन्हें विचारक और भारत-ब्रिटेन संबंधों का स्तंभ बताया. 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित द...और पढ़ें

मेघनाद देसाई का निधन, भारतीय मूल के नामी अर्थशास्त्री को PM ने दी श्रद्धांजलिमेघनाद देसाई के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की आयु में निधन.पीएम मोदी ने मेघनाद देसाई को श्रद्धांजलि दी.2008 में पद्म भूषण से सम्मानित थे मेघनाद देसाई.

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री लॉर्ड मेघनाद देसाई का मंगलवार को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मेघनाद देसाई जी के निधन से दुखी हूं. वे एक प्रख्यात विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री थे. भारत और भारतीय संस्कृति से उनका गहरा जुड़ाव था. उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में भी भूमिका निभाई. हमारे संवादों को हमेशा याद रखूंगा, जहां उन्होंने बहुमूल्य विचार साझा किए. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति.’

Anguished by the passing away of Shri Meghnad Desai Ji, a distinguished thinker, writer and economist. He always remained connected to India and Indian culture. He also played a role in deepening India-UK ties. Will fondly recall our discussions, where he shared his valuable… pic.twitter.com/q1cv3DAXaw

मेघनाद देसाई का जन्म 1940 में वडोदरा में हुआ था. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ली. साल 1965 में वे लंदन चले गए और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से जुड़ गए. वहां वे लेक्चरर से प्रोफेसर और फिर प्रोफेसर एमेरिटस बने.

1991 में उन्हें ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में लेबर पार्टी की ओर से पीयर बनाया गया. भारत सरकार ने उन्हें 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. वे भारत से दूर रहकर भी उसकी संस्कृति और अर्थनीति पर लगातार सोचते और लिखते रहे.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

मेघनाद देसाई का निधन, भारतीय मूल के नामी अर्थशास्त्री को PM ने दी श्रद्धांजलि

Read Full Article at Source