Last Updated:September 15, 2025, 15:52 IST
Churu: नई जीएसटी दरों के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार पर ग्राहकों को 1.20 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. स्कॉर्पियो क्लासिक के दाम औसतन 5.7% तक घट गए हैं. बोलेरो और एक्सयूवी सीरीज पर भी ऑफर मिलने से फेस्टिव सीजन में ग्राहकों का क्रेज और बढ़ा है.

Churu: चूरू से नरेश पारीक की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत, 12% और 18% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. अब मुख्य रूप से 5% और 18% के स्लैब ही बचे हैं, जिससे टैक्स प्रणाली काफी सरल हो गई है. इस संशोधन का सीधा और सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है, जिससे ग्राहकों को तुरंत फायदा मिलना शुरू हो गया है.
महिंद्रा के सेल्स मैनेजर फारुख ने बताया कि नई दरों के लागू होने के बाद महिंद्रा की लोकप्रिय गाड़ियों, स्कॉर्पियो और थार पर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है. स्कॉर्पियो क्लासिक S11 (7-सीटर, कैप्टन सीट) के डीजल-एमटी वैरिएंट पर ग्राहक 1.20 लाख रुपये तक की भारी कटौती का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, बाकी वैरिएंट्स पर भी 80,000 से 1 लाख रुपये तक की बचत संभव है, जो इसे खरीदने का सबसे अच्छा समय बना रहा है.
स्कॉर्पियो क्लासिक के दाम घटे
नई दरें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गई हैं. इन दरों के बाद स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत औसतन 5.7% तक घट गई है. इस कटौती ने इसे पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बना दिया है, जिससे न केवल कीमत कम हुई है, बल्कि ग्राहकों का आकर्षण भी बढ़ा है. यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लंबे समय से इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे थे.
युवाओं में बढ़ा क्रेज, अन्य मॉडलों पर भी राहत
फारुख बताते हैं कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो और थार का क्रेज युवाओं के बीच हमेशा से सबसे ज्यादा रहा है. नई जीएसटी दरों के लागू होने से इन गाड़ियों की मांग में और भी तेजी आई है. ग्राहक अब बिना किसी हिचकिचाहट के बुकिंग करा रहे हैं. इसके अलावा, महिंद्रा की अन्य लोकप्रिय गाड़ियों जैसे बोलेरो, बोलेरो नियो और XUV सीरीज पर भी ग्राहकों को छूट का लाभ मिलेगा, जिससे इस फेस्टिव सीजन में बुकिंग्स का ग्राफ तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
18 साल के सेल्स मैनेजर का अनुभव
अपने 18 साल के अनुभव के साथ फारुख बताते हैं कि ऐसा फेस्टिव सीजन बूम उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. नई दरों ने वे ग्राहक भी अब गाड़ियों की बुकिंग करा रहे हैं, जो लंबे समय से गाड़ी लेने की सोच रहे थे, लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे. यह निर्णय न केवल ग्राहकों के लिए बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा प्रोत्साहन है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
September 15, 2025, 15:52 IST