Last Updated:October 19, 2025, 17:26 IST
DK Shivakumar Kiran Mazumdar Controversy: बेंगलुरु की सड़कों को लेकर DK शिवकुमार और उद्योगपति किरण मजूमदार-शॉ में भिड़ंत. सड़क विकास पर चली तीखी जुबानी जंग में अब एचडी कुमारस्वामी भी कूद पड़े हैं.

न्यूज18 कन्नड़
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों बेंगलुरु की सड़कों से शुरू हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. एक ओर हैं राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और दूसरी ओर देश की जानी-मानी उद्योगपति किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar Shaw). सिलिकॉन सिटी की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर शुरू हुई यह बहस अब खुली जुबानी जंग में बदल गई है.
दरअसल किरण मजूमदार शॉ ने कुछ दिन पहले बेंगलुरु की सड़कों की हालत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर सरकार नहीं बना सकती, तो वह खुद 10 सड़कें बनवा लेंगी. इस बयान पर डीके शिवकुमार भड़क गए और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “जो कारोबारी सड़कों से खुश नहीं हैं वे खुद बना लें.” इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा खूब तूल पकड़ गया.
किरण मजूमदार ने उठाई सड़कों की बदहाली की बात
बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार-शॉ ने ट्विटर पर लिखा था कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर सरकार सड़कों की मरम्मत नहीं कर सकती, तो मैं खुद 10 सड़कें बनवा दूंगी.” उनके इस बयान को आम लोगों का बड़ा समर्थन मिला, क्योंकि ट्रैफिक और गड्ढे शहर की बड़ी परेशानी बन चुके हैं.
डीके का पलटवार: बातें करना आसान
किरण मजूमदार के बयान पर डीके शिवकुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बेंगलुरु में कारोबार करने वाले कई लोग अपनी जड़ें भूल गए हैं. वे ट्वीट करते हैं, लेकिन ये नहीं सोचते कि पहले शहर की हालत कैसी थी.” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने उद्योगों को जो सुविधाएं दी हैं, उन्हें भी याद रखना चाहिए. डीके ने उद्योगपतियों पर ‘निजी एजेंडा चलाने’ का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार के समय तो किसी ने सड़क विकास पर सवाल नहीं उठाया.
हमारा एजेंडा साफ-सुथरी सड़कें बनाना है- किरण मजूमदार
डीके के बयान पर किरण मजूमदार ने फिर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी आलोचना किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं, बल्कि एक नागरिक की चिंता है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हमारा एजेंडा सिर्फ साफ-सुथरी और सुरक्षित सड़कें बनाना है.” साथ ही उन्होंने कहा कि टीवी मोहनदास पई जैसे उद्योगपति भी इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है.
HD कुमारस्वामी ने भी दी प्रतिक्रिया
इस विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि किरण मजूमदार की आलोचना बेमानी नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर उद्योगपति शहर की हालत पर सवाल उठा रहे हैं, तो सरकार को उसे गंभीरता से लेना चाहिए. आखिर ऐसे माहौल में कौन उद्योग लगाने आएगा?” कुमारस्वामी ने कहा कि उनके कार्यकाल में 59 सड़कों का चौड़ीकरण कुछ महीनों में पूरा हुआ था, और अब वही काम अटका पड़ा है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 19, 2025, 17:26 IST