मंद‍िर जा रहे सुवेंदु अधिकारी की कार पर हमला, बीजेपी का घुसपैठ‍ियों पर निशाना

2 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 20:30 IST

सुवेंदु अधिकारी ने दक्षिण 24 परगना में TMC और अवैध बांग्लादेशी मुस्लिमों पर कार पर हमले का आरोप लगाया, रेखा गाजी का नाम लिया, TMC ने विरोध को जनता की नाराजगी बताया.

मंद‍िर जा रहे सुवेंदु अधिकारी की कार पर हमला, बीजेपी का घुसपैठ‍ियों पर निशानासुवेंदु अध‍िकारी की कार को कुछ लोगों ने ऐसे घेर ल‍िया.

पश्चिम बंगाल में भाजपा का चेहरा सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया क‍ि दक्षिण 24 परगना जिले में उनकी कार पर TMC के लोगों ने हमला किया, जहां वे काली पूजा पंडालों का उद्घाटन करने गए थे. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उनकी कार को रोकने के कई प्रयास किए गए, कम से कम सात अलग-अलग स्थानों पर अड़चन डाली गई और लालपुर मदरसा के सामने हमला हुआ. सुवेंदु ने एक्‍स पर लिखा, दक्षिण 24 परगना जिले में आज मेरे ऊपर लगातार हमले हुए. अवैध बांग्लादेशी मुस्लिमों ने ये हमले क‍िए. यह तोड़फोड़ और उत्पात TMC ज‍िला परिषद सदस्य रेखा गाजी की देखरेख में क‍िया गया. उन्‍होंने इसका वीडियो भी शेयर क‍िया. हालांकि, टीएमसी ने कहा-लोग नाराज थे, इसल‍िए विरोध क‍िया

सुवेंदु अध‍िकारी ने बताया कि वे किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने नहीं गए थे, बल्कि एक हिंदू के रूप में काली पूजा और दिवाली के उत्सव में शामिल होने गए थे. अधिकारी का दावा है कि हमलावर मुख्य रूप से अवैध घुसपैठिये थे, जो SIR शुरू होने की वजह से परेशान हैं. उन्‍हें लग रहा क‍ि उनका नाम वोट‍िंग ल‍िस्‍ट से हटा द‍िया जाएगा. हमले के दौरान कार को रोकने वाले लोगों ने ‘जय बंगला’ जैसे नारे लगाए. अधिकारी ने कहा, यह इलाका बांग्लादेश के पास है और इसकी नजदीकी ने उन्हें TMC के अनुकूल वातावरण में बसने की अनुमति दी है. उन्‍होंने सवाल पूछा क‍ि क्या पश्चिम बंगाल में कोई हिंदू धार्मिक आयोजन स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकता, बिना कट्टरपंथियों से रोक-टोक के? उन्होंने चेतावनी दी कि उन्हें डराया नहीं जा सकता और जगद्धात्रि पूजा में भी वे लौटेंगे.

In South 24 Parganas district, today I faced repeated attacks from illegal Bangladeshi Muslims. The obstruction, vandalism and chaos was orchestrated by none other than TMC Zila Parishad Member Rekha Gazi with the aid and support of SP Koteswara Rao. Several attempts were made to… pic.twitter.com/rYRHtkZUVP

अमित मालवीय ने साधा न‍िशाना
भाजपा के सह-इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि अधिकारी पर TMC की ‘लुंगी बहिनी’ ने हमला किया, जिसमें महिलाओं का ढाल के रूप में उपयोग किया गया. उन्होंने कहा,हम विपक्षी नेता पर इस पूर्व नियोजित और जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह TMC की हताशा और लोकतंत्र व कानून की अवहेलना को उजागर करता है. पुलिस ने बताया कि अधिकारी की यात्रा मार्ग पर कुछ जगहों पर प्रदर्शन हुए, लेकिन उनकी आवाजाही सुनिश्चित की गई और वे सभी निर्धारित स्थानों पर पहुंचे.

ज‍िन पर आरोप उन्‍होंने क्‍या कहा
वहीं, TMC प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि लोग अधिकारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि वे भाजपा से नाराज हैं. उन्होंने कहा, ये गरीब लोग भाजपा केंद्र सरकार द्वारा धन की कमी के कारण हाशिए पर हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल के हर गांव, बाजार और सड़क पर भाजपा नेताओं को प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा. रेखा गाजी, जिन पर भाजपा ने हमले का आरोप लगाया, ने कहा कि अधिकारी ने मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिससे लोग नाराज थे. उन्होंने कहा, हमारे पास किसी के काली पूजा पंडाल में आने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन सुवेंदु अधिकारी जैसे लोग हमेशा एजेंडा लेकर आते हैं. वे लोगों को बांटने की साजिश करते हैं और अल्पसंख्यकों को बाहरी बता देते हैं.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

October 19, 2025, 20:30 IST

homenation

मंद‍िर जा रहे सुवेंदु अधिकारी की कार पर हमला, बीजेपी का घुसपैठ‍ियों पर निशाना

Read Full Article at Source