'रगड़ देयो और ठोको अंदर...', डिप्टी सीएम ने डीसी को दी खुली छूट

6 minutes ago

Last Updated:November 26, 2025, 09:51 IST

मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली खड्ड पर 4 करोड़ के पुल का लोकार्पण किया, ऊना में गन कल्चर खत्म करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

'रगड़ देयो और ठोको अंदर...', डिप्टी सीएम ने डीसी को दी खुली छूटउपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से ही डीसी ऊना जतिन लाल को जिले में पनप रहे गन कल्चर को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के स्पष्ट निर्देश दिए.

ऊना. हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले के हरोली खड्ड पर 4 करोड़ रुपये की लागत से बने 36 मीटर स्पैन वाले ‘बो-स्ट्रिंग आर.सी.सी. बीम पुल’ का मंगलवार को लोकार्पण किया. एक वर्ष से भी कम समय में तैयार हुए इस पुल से बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों व वाहनों की आवाजाही अधिक सुरक्षित और सुगम होगी. इस दौरान हरोली से विधायक और डिप्टी सीएम मुकेश ने पंजाबी में डीसी से कहा कि अगर कोई भी अमन शांति को भंग करता है तो उसे रगड़ो और अंदर डालो. एक सप्ताह के बीच में बदलाव होना चाहिए.

जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से ही डीसी ऊना जतिन लाल को जिले में पनप रहे गन कल्चर को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऊना की शांतप्रिय जनता अमन और भाईचारे के वातावरण में जीना चाहती है, इसलिए प्रशासन को सबसे सख्त कदम उठाने में कोई हिचक नहीं रखनी चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरोली विस में निर्णायक विकास हो रहा है. हरोली विस में 126 करोड़ से 8 पुलों का निर्माण हो रहा है और 85 करोड़ की लागत से 10 सड़कों के निर्माण कार्य चल रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी राजनीति विकास, कल्याण और गरीबों की सेवा पर आधारित है.

ऊना में लॉ एंड ऑर्डर का हाल खराब

पिछले कुछ समय से जिला में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही डीसी ऊना को जिला में गन कल्चर पर कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऊना की शांतप्रिय जनता अमन और भाईचारे के वातावरण में जीना चाहती है, इसलिए प्रशासन को सबसे सख्त कदम उठाने में कोई हिचक नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिरौती मांगने वाले, गोलीबारी जैसी घटनाओं में शामिल लोग और अन्य आपराधिक तत्व किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं. व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर जिला में ठोस परिवर्तन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए. उन्होंने बताया कि निगरानी व्यवस्था की मजबूती के लिए हरोली सहित पूरे जिला में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की वारदात के आरोपियों को तुरंत चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

36 मीटर स्पैन वाले ‘बो-स्ट्रिंग आर.सी.सी. बीम पुल’ का मंगलवार को लोकार्पण किया गया.

ऊना में मर्डर और गोलीकांड

ऊना जिले में हाल ही में युवा कांग्रेस नेता आशु पूरी की हत्या कर दी गई. इसी तरह, जिले में लगातार अवैध खनन और गोलीकांड के मामले सामने आ रहे हैं. अब शराब के ठेके रात दस बजे के बाद जिले में नहीं खुलेंगे. साथ ही सभी बंदूक धारियों को हथियार जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Una,Una,Himachal Pradesh

First Published :

November 26, 2025, 09:49 IST

Read Full Article at Source