IGI एयरपोर्ट पर उतरा गोरा, फिर दिखाया ऐसा करतब, CISF के छूट रहे पसीने

2 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 11:35 IST

IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डा है. यहां हर दिन दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट लैंड के साथ ही टेकऑफ भी करती हैं. इनमें राष्‍ट्रीय के साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी होती हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं.

IGI एयरपोर्ट पर उतरा गोरा, फिर दिखाया ऐसा करतब, CISF के छूट रहे पसीनेIGI एयरपोर्ट से एक ब्रिटिश नागरिक के लापता होने से कोहराम मचा हुआ है. (फाइल फोटो/PTI)

अन्वित श्रीवास्‍तव

IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. यहां देश और विदेश से सैकड़ों की तादाद में फ्लाइट्स आती और जाती हैं. हजारों की संख्‍या में पैसेंजर्स का भी आना-जाना होता है. इसे देखते हुए यहां सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम रहते हैं. मुख्‍य तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी CISF के पास है. सिक्‍योरिटी के साथ किसी तरह का समझौता न हो इसके लिए कई लेयर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहती है. इसके अलावा कस्‍टम, आईबी, डीआरआई और जरूरत पड़ने पर अन्‍य केंद्रीय एजेंसियों की टीमें भी तैनात रहती हैं. इसके बावजूद ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो सिक्‍योरिटी सिस्‍टम पर सवाल उठाते हैं. IGI एयरपोर्ट पर एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. बैंकॉक से आया ब्रिटेन का एक नागरिक दिल्‍ली एयरपोर्ट से लापता हो गया है. CISF के साथ ही दिल्‍ली पुलिस की टीम अभी तक उस शख्‍स का पता नहीं लगा सकी है.

दरअसल, IGI एयरपोर्ट पर एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया है. बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे एक ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन क्षेत्र से भागकर शहर में एंटर कर लिया है. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), इमिग्रेशन ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है. घटना 28 अक्टूबर की है. ब्रिटिश नागरिक की पहचान फिट्ज पैट्रिक के रूप में हुई है, जिसने बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट AI 333 से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पैट्रिक की अगली फ्लाइट लंदन के लिए थी. उन्‍हें एयर इंडिया की फ्लाइट AI 117 से दोपहर बाद 2:10 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन वे देरी से पहुंचे थे, जिस वजह से उन्‍हें ट्रांजिट एरियार में रोक दिया गया था.

लापता होने की सूचना से हड़कंप

एयरलाइन स्टाफ ने अगले दिन यानी 29 अक्टूबर 2025 को ब्रिटिश यात्री के गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. जांच में सामने आया कि 28 अक्टूबर को सुबह करीब 7:30 बजे वह अराइवल ई-वीजा इमिग्रेशन काउंटर पर लगी बैरिकेडिंग को पार कर एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर निकल गया था. सीसीटीवी फुटेज में उसे एयर इंडिया SATS स्टाफ की एक फेरी बस में चढ़ते भी देखा गया. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने News18 को पुष्टि की कि पैट्रिक के एयरपोर्ट आने और भागने की घटनाओं को रिकॉर्ड में पाया गया है. यह भी स्पष्ट किया गया कि एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उस व्यक्ति को ट्रेस नहीं किया जा सका है.

लापरवाही पर साधी चुप्‍पी

दिल्ली एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस से फोन कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. CISF से भी प्रतिक्रिया नहीं मिली. अधिकारियों से यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यात्री का सामान बरामद हुआ या उसमें कोई संदिग्ध वस्तु मिली. साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसके पास भारत में प्रवेश करने के लिए वैलिड वीजा था या नहीं. यह घटना दुनिया के सबसे संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी एयरपोर्ट्स में से एक माने जाने वाले IGI पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी और यात्री के एयरपोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से फरार होने की घटना ने सुरक्षा तंत्र की खामियों को उजागर किया है. एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि पैट्रिक की मंशा क्या थी और वह दिल्ली में कहां गया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 07, 2025, 11:35 IST

homenation

IGI एयरपोर्ट पर उतरा गोरा, फिर दिखाया ऐसा करतब, CISF के छूट रहे पसीने

Read Full Article at Source