Last Updated:January 03, 2026, 13:49 IST
Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. देशभर में ट्रैक को दुरुस्त कर उसे इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें भी उसपर फर्राटा भर सकें. इसी क्रम में भारतीय रेल एक और इतिहास रचने जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही लॉन्च होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी महीने में ही इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं.

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल वंदे भारत प्रीमियम सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का स्लीपर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है. इसे सबसे पहले गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाया जाएगा. पीएम मोदी इसी महीने लग्जरी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल सफल रहने के बारे में भी बताया है.

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने पर इस सुपर एक्सक्लूसिव ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. तस्वीरों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की आरामदायक बर्थ को देखा जा सकता है. सेमी हाई-स्पीड ट्रेन की सीटें तेजस राजधानी, दुरंतो और अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल होने वाली हैं.

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन अगले 15 से 20 दिनों में शुरू हो जाएगी. संभावना है कि इसका शुभारंभ 18 या 19 जनवरी के आसपास हो सकता है. उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है और सभी तैयारियां पूरी हैं. सटीक तारीख की घोषणा अगले दो-तीन दिनों में कर दी जाएगी.' ऐसे में अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने गुवाहाटी और कोलकाता के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा देंगे.
Add News18 as
Preferred Source on Google

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार, 16 डिब्बों वाली इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 823 यात्रियों के सोने की व्यवस्था होगी. ट्रेन की डिजाइन गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, हालांकि गुवाहाटी और कोलकाता के बीच यह 120-130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. यह ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगी. बता दें कि दोनों राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं.

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री ने इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, उन्होंने बताया कि AC3 कोच का किराया करीब 2300 रुपये, AC2 का किराया करीब 3000 रुपये और फर्स्ट AC का फेयर करीब 3600 रुपये होगा. इन किरायों में भोजन भी शामिल रहेगा. उन्होंने बताया कि किराया तय करते समय मध्यम वर्ग को ध्यान में रखा गया है. वर्तमान में गुवाहाटी-कोलकाता हवाई यात्रा का खर्च करीब 6000 से 8000 रुपये तक होता है.

Vande Bharat Sleeper Train: प्रति किलोमीटर किराए की जानकारी देते हुए वैष्णव ने बताया कि फर्स्ट AC के लिए 3.8 रुपये प्रति किमी, AC 2 के लिए 3.1 रुपये प्रति किमी और AC 3 के लिए 2.4 रुपये प्रति किमी किराया होगा. रेल मंत्रालय की प्रस्तुति के अनुसार, इस ट्रेन में 11 थर्ड AC, चार सेकेंड AC और एक फर्स्ट AC कोच होगा. कुल 823 बर्थ में से 611 थर्ड AC, 188 सेकेंड AC और 24 फर्स्ट AC में होंगी. (पीटीआई)

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीप ट्रेन की खासियतों में आरामदायक और बेहतर कुशनिंग वाली बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर सस्पेंशन से कम शोर और स्मूथ सफर, ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, आपातकालीन बातचीत प्रणाली और उच्च स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक तकनीक शामिल है. यह तकनीक 99.9 प्रतिशत कीटाणुओं को खत्म करने में सक्षम है. (फोटो: पीटीआई)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

11 hours ago
