IIM में सीधे दाखिला, CAT की जरूरत नहीं! जानिए किनके लिए है यह अवसर

5 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 09:13 IST

IIM Course: ग्रेजुएशन के बाद बिना CAT दिए भी अब IIM से पढ़ाई संभव है, क्योंकि IIMs ने ऐसे विशेष और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू किए हैं जिनमें CAT जरूरी नहीं रखा है.

IIM में सीधे दाखिला, CAT की जरूरत नहीं! जानिए किनके लिए है यह अवसरIIM Course: बिना CAT के IIM से पढ़ाई करने का अवसर है.

IIM Course: ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बहुत से छात्र मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, और ऐसे में उनकी पहली पसंद होती है भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs). आमतौर पर IIM में एडमिशन पाने के लिए CAT पास करना जरूरी होता है. यही कारण है कि CAT की तैयारी लाखों छात्र करते हैं. लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि अगर आपने CAT नहीं दिया है या उसमें सफल नहीं हो पाए हैं, तब भी IIM से पढ़ाई करने का एक नया विकल्प खुला है. IIMs ने कुछ ऐसे एक्जीक्यूटिव और स्पेशल प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिनमें CAT की आवश्यकता नहीं होती.

भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर (IIM Udaipur) ने प्रोफेशनल्स के लिए दो प्रमुख एक्जीक्यूटिव प्रोग्रामों की शुरुआत और उनके लिए एडमिशन प्रक्रिया की घोषणा की है. इनमें से एक नया प्रोग्राम प्रोडक्ट मैनेजमेंट में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (EPPM) है, जबकि दूसरा सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम (SMP) के नए बैच के लिए है. दोनों पाठ्यक्रमों को विशेष रूप से उन प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो काम के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. ये प्रोग्राम हाइब्रिड फॉर्मेट में संचालित होंगे, जिसमें लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ कैंपस विज़िट भी शामिल होंगी. इससे प्रतिभागियों को फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगा और वे व्यक्तिगत रूप से भी जुड़ाव महसूस कर सकेंगे.

इन प्रोग्रामों के संचालन में मदद के लिए IIM उदयपुर ने TeamLease EdTech के साथ साझेदारी की है, जो तकनीकी सहायता और शिक्षण सहयोग मुहैया करेगा.

9 महीने का नया एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम: प्रोडक्ट मैनेजमेंट (EPPM)

यह नया कोर्स उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो प्रोडक्ट मैनेजमेंट के हर पहलू को समझना और सीखना चाहते हैं. यह प्रोग्राम कुल 9 महीनों का होगा और इसमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे.

ग्राहक की ज़रूरतों की पहचान (Customer Discovery)
डिज़ाइन थिंकिंग
रणनीतिक योजना और उसका कार्यान्वयन
प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन

प्रतिभागियों को आधुनिक प्रोडक्ट मैनेजमेंट टूल्स और फ्रेमवर्क जैसे OKR (Objective & Key Results)
MVP (Minimum Viable Product), JTBD (Jobs To Be Done) से भी परिचित कराया जाएगा.

सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम (SMP) के लिए नए बैच की घोषणा

IIM उदयपुर ने अपने लोकप्रिय Senior Management Programme के अगले बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह एक साल की अवधि का प्रोग्राम है, जो उन प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, जो सीनियर लीडरशिप रोल्स के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं.

प्रमुख मॉड्यूल्स
इस पाठ्यक्रम में शामिल हैं:
लीडरशिप स्किल (Leadership)
फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Finance)
मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Marketing)
सप्लाई चेन मैनेजमेंट (Supply Chain)
बिज़नेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग (AI in Business)
स्ट्रैटेजिक डिसीजन मेकिंग (Strategic Decision Making)

आवेदन करने की योग्यता

किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Bachelor’s) या पोस्टग्रेजुएट (Master’s) डिग्री अनिवार्य है. डिग्री में कम से कम 50% अंक आवश्यक हैं. SC/ST या दिव्यांग (PwD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45% रखे गए हैं. इसके अलावा प्रोडक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए या किसी भी अन्य क्षेत्र में 5 साल या उससे अधिक का अनुभव होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आवेदन जमा होने के बाद, IIM उदयपुर की एक संकाय टीम आपके फॉर्म की समीक्षा करती है.
चयन के मुख्य आधार
आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि
आपका कुल कार्य अनुभव
इस प्रोग्राम के प्रति आपकी मोटिवेशन और फिट (जैसे SOP में बताया गया हो)

इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाता है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

First Published :

August 07, 2025, 09:13 IST

homecareer

IIM में सीधे दाखिला, CAT की जरूरत नहीं! जानिए किनके लिए है यह अवसर

Read Full Article at Source