IIT दिल्ली में होंगे बड़े बदलाव, मेस में खाना खाने के लिए लगेगी अटेंडेंस

8 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 08:48 IST

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब स्टूडेंट्स को मेस में खाना खाने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगानी होगी. आईआईटी दिल्ली में कई वेलबीइंग प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे.

IIT दिल्ली में होंगे बड़े बदलाव, मेस में खाना खाने के लिए लगेगी अटेंडेंसIIT Delhi: आईआईटी दिल्ली का सिलेबस नई शिक्षा नीति 2020 के हिसाब से बनेगा

हाइलाइट्स

आईआईटी दिल्ली के सिलेबस में AI को दिया जाएगा महत्व.नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू होगी नई पहल.स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ पर किया जाएगा फोकस.

नई दिल्ली (IIT Delhi). आईआईटी दिल्ली ने स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई नई पॉलिसी और प्रोग्राम शुरू किए हैं. आईआईटी दिल्ली में स्टूडेंट्स की सुरक्षा, मेंटल हेल्थ और करियर ग्रोथ को प्राथमिकता देते हुए मेस में बायोमेट्रिक अटेंडेंस, नए कोर्स और इंटरनेशनल कैंपस की स्थापना जैसी पहल की जा रही हैं. इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली ने मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए म्यूजिक थेरेपी, योग और मेडिटेशन जैसे वेलबीइंग प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे.

ये कदम न केवल एकेडमिक एक्सीलेंस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्टूडेंट्स की फिजिकल और मेंटल वेलफेयर को भी सुनिश्चित करते हैं. नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आईआईटी दिल्ली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ग्रीन एनर्जी जैसे मॉडर्न विषयों को सिलेबस में शामिल कर रही है. IIT दिल्ली के इन नए प्रयासों में एक तरफ जहां हॉस्टल और मेस में बायोमेट्रिक सिस्टम से सिक्योरिटी को मजबूत किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वेलबीइंग प्रोग्राम्स से स्टूडेंट्स के अंदर पॉजिटिव और मेंटल Empowerment को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

सिक्योरिटी के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस

आईआईटी दिल्ली ने हॉस्टल मेस में क्यूआर कोड और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया है. यह पहल छात्रों के खान-पान की निगरानी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. बायोमेट्रिक सिस्टम से मेस में अटेंडेंस दर्ज करना आसान होगा. इससे रिसोर्सेस का बेहतर मैनेजमेंट और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. IIT दिल्ली के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स बीके पाणिग्रही के मुताबिक, इस नए सिस्टम से किसी भी छात्र के बीमार होने या किसी अन्य समस्या में फंसने की स्थिति में समय रहते मदद की जा सकेगी.

मेंटल हेल्थ के लिए वेलबीइंग प्रोग्राम

स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देते हुए आईआईटी दिल्ली ने म्यूजिक थेरेपी, योग और मेडिटेशन जैसे खास कार्यक्रम शुरू किए हैं. इनका उद्देश्य स्टूडेंट्स को तनाव से राहत दिलाना और उनकी मानसिक स्थिति को मजबूत करना है. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली कैंपस और हॉस्टल में 24/7 काउंसलिंग सर्विस और एक स्ट्रक्चर्ड इंडक्शन वीक भी शुरू किया गया है. इससे नए स्टूडेंट्स को आईआईटी दिल्ली की कैंपस लाइफ में सहजता से ढलने में मदद मिलेगी.

नए कोर्स और इंटरनेशनल कैंपस

2025-26 सेशन से आईआईटी दिल्ली में बीटेक और एमटेक के लिए नया सिलेबस लागू होगा. इसमें एआई और ग्रीन एनर्जी जैसे विषय शामिल किए गए हैं. ये विषय नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शुरू किए गए हैं. इनसे स्टूडेंट्स को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सकेगा. साथ ही, आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी में अपने इंटरनेशनल कैंपस की शुरुआत की है, जहां बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग और रिसर्च प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं.

अब होगा स्टूडेंट्स का ओवरऑल डेवलपमेंट

आईआईटी दिल्ली का लक्ष्य स्टूडेंट्स को न केवल एकेडमिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि उनकी ओवरऑल प्रोग्रेस को सुनिश्चित करना भी है. इन पहलों से संस्थान ने टेक्निकल एजुकेशन के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में जरूरी कदम उठाया है. आईआईटी दिल्ली ने उन स्टूडेंट्स के लिए भी राहत भरी खबर दी है, जिन्हें हॉस्टल नहीं मिल पाया है. ऐसे स्टूडेंट्स को कैंपस में 10 से 15 दिनों तक रुकने की इजाजत दी जाएगी. इस ड्यूरेशन में वे दूसरी जगह आराम से घर ढूंढ सकेंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 02, 2025, 08:45 IST

homecareer

IIT दिल्ली में होंगे बड़े बदलाव, मेस में खाना खाने के लिए लगेगी अटेंडेंस

Read Full Article at Source