असम और पूरे देश को अवैध घुसपैठियों से मुक्त कराया जाएगा, बोले CM हिमंत बिस्वा

14 hours ago

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि मई 2021 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 160 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा, “जो विदेशी 1971 के बाद राज्य में आकर रह रहे हैं, उन्हें आप्रवासी निष्कासन अधिनियम के तहत वापस भेजा जा रहा है, जो हमें ऐसा करने का अधिकार देता है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि नए घुसपैठियों के मामले में, “जैसे ही वे पड़ोसी बांग्लादेश से राज्य में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, हम उन्हें वापस भेज देते हैं और यह प्रक्रिया जारी रहेगी.”

दूसरी तरफ, दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. यहां यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है. जलस्तर के इस स्तर तक पहुंचने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका बढ़ गई है और राहत-बचाव एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उधर रेप केस में दोषी करार दिए गए कथावाचक आसाराम की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें जोधपुर जेल में सरेंडर करना पड़ा.

August 30, 2025 21:10 IST

'असम सरकार के बेदखली अभियान का पूरा समर्थन करता है केंद्र'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र, राज्य सरकार के बेदखली अभियान का ‘पूरी तरह से समर्थन’ करता है जोकि एक दिन पहले यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से भी ‘स्पष्ट’ है. शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शाह ने स्पष्ट किया कि असम और पूरे देश को अवैध घुसपैठियों से मुक्त कराया जाएगा और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है, जिसका “कांग्रेस ने विरोध किया है”. उन्होंने कहा, “केंद्र असम सरकार के बेदखली अभियान का पूरी तरह से समर्थन करता है और इसके तार्किक निष्कर्ष को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा.”

August 30, 2025 19:08 IST

जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना, पुंछ में सर्च ऑपरेशन

मेंढर/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शनिवार को 11 सीमावर्ती इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. यह अभियान मेंढर, मनकोट और सुरनकोट के बेहरा कुंड, पोथा जंगल, सुरनकोट, पीर तनोरा, सांगला, मोहल्ला लोहार चांदीमढ़, कंडी, कांगड़ा, केरी गलहुता, मुगल मारा मोहल्ला मुरी व पोली वाला ढोक इलाकों में चलाया गया. अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय निवासियों द्वारा सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा यह अभियान चलाया गया.

August 30, 2025 17:32 IST

तमिलनाडु में कुछ ताकतों ने मूपनार को प्रधानमंत्री बनने से रोका, सीतारमण ने किस पर बोला हमला?

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु में कुछ ताकतों ने तमिल मनीला कांग्रेस के संस्थापक एवं दिवंगत नेता जी. के. मूपनार को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था. वित्तमंत्री सीतारमण ने यह टिप्पणी मूपनार को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की. उन्होंने चेन्नई में एक कार्यक्रम में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि ये ताकतें, जो अक्सर तमिल, तमिल संस्कृति और तमिल भाषा को बढ़ावा देने की बात करती हैं, वही ताकतें हैं, जिन्होंने अवसर आने पर मूपनार को प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने से रोक दिया. मूपनार की प्रशंसा करते हुए सीतारमण ने याद किया कि अपने कॉलेज के दिनों में, जब उनकी राजनीति में रुचि उभर रही थी, तब वे मूपनार को तमिलनाडु के एक व्यापक रूप से सम्मानित व्यक्ति के रूप में देखती थीं.

August 30, 2025 15:54 IST

दिल्ली में लगे 'आवारा कुत्तों से देश बचाओ' के नारे

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल ने कई ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ (आरडब्ल्यूए) के साथ मिलकर शनिवार को नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन कर आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में भेजे जाने और कुत्तों द्वारा काटे गए लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने ‘कुत्तों को सड़कों पर खाना खिलाना बंद करो’ और ‘भारत को रेबीज मुक्त बनाओ’ जैसे संदेश लिखी तख्तियां थाम रखी थीं. उन्होंने ‘आवारा कुत्तों से देश बचाओ’ जैसे नारे लगाए और सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाए जाने की मांग की’

August 30, 2025 13:42 IST

दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, यमुना का पानी खतरे के निशान को पार

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान को पार कर गया है. शनिवार दोपहर 1 बजे यमुना का जलस्तर 205.36 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है.

जलस्तर के इस स्तर तक पहुंचने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका बढ़ गई है और राहत-बचाव एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

August 30, 2025 11:40 IST

आसाराम की जमानत याचिका खारिज, जोधपुर जेल में किया सरेंडर

रेप केस में दोषी करार आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, जिसके बाद उन्होंने जोधपुर जेल में आज सरेंडर कर दिया.

August 30, 2025 11:26 IST

उत्तर प्रदेश में देश का पहला टेम्पर्ड ग्लास कारखाना शुरू

उत्तर प्रदेश को एक नई औद्योगिक पहचान मिली है. केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने राज्य में भारत के पहले टेम्पर्ड ग्लास कारखाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत पिछले 11 वर्षों में देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण बेहद तेज़ी से बढ़ा है.

वैष्णव ने बताया कि इस नए संयंत्र से हर साल करीब 2.5 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास का उत्पादन होगा. इससे न केवल घरेलू ज़रूरतें पूरी होंगी बल्कि भारत वैश्विक बाज़ार में भी अपनी स्थिति मज़बूत कर सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि है और इससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

August 30, 2025 10:28 IST

खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का पानी, दिल्ली में लोगों की बढ़ी धड़कन

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार सुबह 10 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.26 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है. अगर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जाता है, तो निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.

प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं. जलस्तर में मामूली वृद्धि के चलते निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

August 30, 2025 10:25 IST

राहुल गांधी- तेजस्वी यादव के खिलाफ बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी विधायक रवि नेगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

रवि नेगी ने कहा, ‘जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

August 30, 2025 09:59 IST

दिल्ली में एक रात में दो पुलिस एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस ने एक ही रात में दो-दो एनकाउंटर किए हैं. यहां स्पेशल सेल ने आउटर नॉर्थ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें नंदू गैंग के दो खतरनाक शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आरोपियों, अर्शदीप और नवीन, के पैर में गोली लगी. दोनों को तुरंत हिरासत में लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, ये दोनों नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इस कार्रवाई से दिल्ली में गैंगवार पर लगाम कसने की कोशिश मानी जा रही है, और आगे की जांच जारी है.

उधर तुगलकाबाद इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में चार राज्यों में वॉन्टेड कुख्यात अपराधी पप्पू पाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें खबर विस्तार से…

August 30, 2025 09:55 IST

पीएम मोदी को गाली पर बवाल, दिल्ली में बीजेपी का हल्ला बोल

बिहार की राजधानी पटना में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी ने जोरदार विरोध जताया है. इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. पार्टी ने इसे लेकर आज दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया है, जहां कार्यकर्ता सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

Read Full Article at Source