IIT मुंबई ग्रेजुएट की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत, भारत की छवि पर सवाल

2 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 10:15 IST

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रही फ्लाइट में 25 साल के IIT-मुंबई ग्रेजुएट ने 11 बीयर पी और बेहोश होकर अपनी पैंट गीली कर दी. इससे सहयात्रियों को अपनी सीटें बदलनी पड़ीं.

IIT मुंबई ग्रेजुएट की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत, भारत की छवि पर सवालफ्लाइट में 25 साल के IIT-मुंबई ग्रेजुएट ने 11 बीयर पी

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली उड़ान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो भारतीय संस्कृति और छवि पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. एक 25 साल के IIT-मुंबई ग्रेजुएट, जो एक AI स्टार्टअप में लगभग 4 करोड़ रुपये सालाना कमा रहा है, दीवाली के लिए अपने घर लौट रहा था. एक महिला सहयात्रि के अनुसार, इस युवक ने फ्लाइट के दौरान 11 बीयर पी डालीं.

जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे तीन बीयर से ज्यादा देने से मना किया, तो उसने पास बैठे सहयात्रियों की एक तीन लोगों की टीम से अनुरोध किया कि वे बीयर लें और उसे दे दें. सहयात्रियों ने उसकी बात मानकर उसे बीयर दी. उसके इस व्यवहार से उसने न केवल अपनी, बल्कि भारत की छवि को भी खराब किया. इतने शानदार करियर और जीवनशैली के बावजूद उसका व्यवहार बिल्कुल विपरीत था.

युवक ने शर्मनाक रूप से अपनी पैंट गीली कर ली

कुछ घंटों बाद, अत्यधिक शराब के प्रभाव से युवक बेहोश हो गया और शर्मनाक रूप से अपनी पैंट गीली कर ली. इससे निकलने वाली दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि आसपास के सहयात्रियों को अपनी सीटें बदलनी पड़ीं. कहने की जरूरत नहीं कि इसके बाद उसने किसी से आंखें तक नहीं मिलाई. यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है. पहला, क्या महिला या महिला कर्मचारी, अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित हैं? ऐसी हरकतें होने पर वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कैसे कर सकती हैं?

दूसरा, सालाना 4 करोड़ रुपये कमाने वाला व्यक्ति कुछ घंटों की उड़ान में अपनी शराब की लालसा पर काबू क्यों नहीं रख सका? और सबसे बड़ा सवाल, क्या भारतीय विश्व मंच पर ऐसी शर्मनाक हरकतों के कारण बार-बार अपमानित होते रहेंगे? यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि कब हम अपनी वैश्विक छवि को सुधारेंगे और ऐसी शर्मनाक हरकतों से बचेंगे. यह न केवल उस युवक की, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने व्यवहार से देश का सम्मान बढ़ाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 19, 2025, 10:15 IST

homenation

IIT मुंबई ग्रेजुएट की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत, भारत की छवि पर सवाल

Read Full Article at Source