IIT से M.Tech की डिग्री, 25 वर्षों तक संभाली अहम जिम्मेदारी, मिली IIM की कमान

5 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 14:58 IST

IIM काशीपुर ने प्रो. नीरज द्विवेदी को नया निदेशक नियुक्त किया है. उनके पास 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है, साथ ही IIT खड़गपुर से M.Tech और IIM लखनऊ से एफपीएम किया है.

IIT से M.Tech की डिग्री, 25 वर्षों तक संभाली अहम जिम्मेदारी, मिली IIM की कमान

IIM Story: IIT से M.Tech, अब बने IIM Kashipur के डायरेक्टर

IIM Story: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर ने प्रोफेसर नीरज द्विवेदी को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है. प्रोफेसर द्विवेदी के पास शिक्षा, कॉर्पोरेट और नेतृत्व क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वे आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र हैं और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट में फेलो प्रोग्राम (एफपीएम) पूरा कर चुके हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से एमटेक और जीबी पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर से बीटेक की डिग्री भी हासिल की हैं.

आईआईएम काशीपुर में भूमिका और अनुभव

प्रोफेसर द्विवेदी ने आईआईएम लखनऊ में स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट के प्रोफेसर के रूप में काम किया है. उन्होंने डीन (फैकल्टी एवं प्रोग्राम), पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों के अध्यक्ष, एडमिशन, छात्र मामलों, प्लेसमेंट और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के फैकल्टी जैसे महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.

प्रमुख उपलब्धियां और योगदान

प्रोफेसर द्विवेदी ने आईआईएम लखनऊ को एएसीएसबी मान्यता प्राप्त कराने में अहम भूमिका निभाई है. वे कैट 2017 के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे, जहां उन्होंने देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा के सफल संचालन का नेतृत्व किया. शिक्षा क्षेत्र में आने से पहले प्रोफेसर द्विवेदी ने लगभग 7 साल तक इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, सैमसंग, मैकिन्से एंड कंपनी, टाटा प्ले जैसे बड़े संगठनों के साथ काम किया है.

शोध एवं पुरस्कार

प्रोफेसर द्विवेदी को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जिनमें आईआईएम बैंगलोर में सर्वश्रेष्ठ केस पुरस्कार, सैन एंटोनियो में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार और आईएएमबी रोम में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरेट छात्र पत्र पुरस्कार शामिल हैं. उनके द्वारा पढ़ाया गया कोर्स “मर्जर एंड एक्विजिशन” आईआईएम लखनऊ में दो बार सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक विषय चुना गया.

भविष्य के सपने और दृष्टिकोण

नियुक्ति पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएम काशीपुर के निदेशक बनने पर मुझे गर्व है. मेरा लक्ष्य है कि यह संस्थान एक चुस्त, तकनीक-आधारित और बहुविषयक विश्व स्तरीय प्रबंधन संस्थान बने, जिसकी गुणवत्ता के लिए देश और दुनिया में पहचान हो.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

IIT से M.Tech की डिग्री, 25 वर्षों तक संभाली अहम जिम्मेदारी, मिली IIM की कमान

Read Full Article at Source