IIT से बीटेक-एमटेक, 1992 में बने IAS अफसर, संभालेंगे दिल्ली मुख्य सचिव का पद

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 13:52 IST

Rajeev Verma IAS Profile: आईएएस राजीव वर्मा को दिल्ली के नए मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. एजीएमयूटी कैडर के आईएएस राजीव वर्मा 01 अक्टूबर 2025 से यह पद संभालेंगे.

IIT से बीटेक-एमटेक, 1992 में बने IAS अफसर, संभालेंगे दिल्ली मुख्य सचिव का पदRajeev Verma IAS Profile: आईएएस राजीव वर्मा 01 अक्टूबर से दिल्ली मुख्य सचिव का पद संभालेंगे

नई दिल्ली (Rajeev Verma IAS Profile). दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 अक्टूबर 2025 से राजीव वर्मा राजधानी दिल्ली के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) का पद संभालेंगे. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर से हैं. अभी तक यह जिम्मेदारी आईएएस धर्मेंद्र निभा रहे थे, जो 1989 बैच के अफसर हैं और 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं.

दिल्ली मुख्य सचिव की भूमिका केवल सरकारी फाइल्स और बैठकों तक सीमित नहीं होती है, बल्कि यह पद मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के बीच संतुलन बनाने का भी होता है. दिल्ली की जटिल प्रशासनिक संरचना में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी काफी संवेदनशील मानी जाती है. आईएएस राजीव वर्मा आईआईटी से पासआउट हैं. राजीव वर्मा को अपनी इस नई भूमिका में दिल्ली के विकास, यमुना प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों और रोजमर्रा की प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान निकालना होगा.

Rajeev Verma IAS Education: दिल्ली के नए मुख्य सचिव कितने पढ़े-लिखे हैं?

आईएएस राजीव वर्मा प्रशासनिक सेवा में आने से पहले तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने रुड़की यूनिवर्सिटी (अब आईआईटी रुड़की) से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर वहीं से एमटेक की डिग्री भी ली. IIT बैकग्राउंड से निकलकर सिविल सेवा तक का यह सफर उन्हें प्रशासनिक दुनिया में एक अलग पहचान देता है. उनकी नींव टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट, दोनों में मजबूत रही है. ऐसे में आईएएस राजीव वर्मासे उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वे दिल्ली जैसे हाई-टेक शहरी ढांचे में पॉलिसी को मॉडर्न अप्रोच के साथ कैसे लागू करेंगे.

Rajeev Verma IAS Career Profile: आईएएस राजीव वर्मा करियर प्रोफाइल

राजीव वर्मा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनका कैडर AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram & Union Territories) है. दिल्ली मुख्य सचिव  पद पर नियुक्ति से पहले आईएएस राजीव वर्मा चंडीगढ़ के मुख्य सचिव पद पर तैनात थे. इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी (Puducherry) में भी मुख्य सचिव का पद संभाला है. राजीव वर्मा ने विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम किया है.

वित्त और राजस्व सचिव, दिल्ली- 2018 से 2022

प्रिंसिपल कमीश्नर, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, डीडीए- 2017 से 2018

संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय- 2013 से 2017

विभागीय पद (परिवहन, अन्य विभाग) दिल्ली सरकार में टांसपोर्ट विभाग आदि में सचिव/अतिरिक्त सचिव स्तर पर भी काम कर चुके हैं.

उन्होंने Aizawl, मिजोरम में एसडीओ (भू राजस्व / जिला प्रशासन) जैसी प्रारंभिक पोस्टिंग से करियर की शुरुआत की थी.

दिल्ली सरकार के काम आएगा अनुभव

आईएएस राजीव वर्मा का अब तक का करियर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने दिल्ली में वित्त और राजस्व सचिव, परिवहन विभाग सहित कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार में रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे, साथ ही पुडुचेरी और चंडीगढ़ में मुख्य सचिव जैसे बड़े पदों पर भी अपनी सेवाएं दीं. इस तरह उनका अनुभव दिल्ली सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. नई जिम्मेदारी के साथ उनकी सबसे बड़ी चुनौती यमुना की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण और आधारभूत ढांचे को सुचारु बनाना होगी.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 29, 2025, 13:52 IST

homecareer

IIT से बीटेक-एमटेक, 1992 में बने IAS अफसर, संभालेंगे दिल्ली मुख्य सचिव का पद

Read Full Article at Source