India Nepal News: दोबारा सत्ता में लौटे ओली को हुआ 'सत्य' का ज्ञान, भारत से दोस्ती बढ़ाने में जुटे; किया ये बड़ा ऐलान

4 weeks ago

India Nepal Electricity Supply Agreement: नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद वहां प्रचंड को हटाकर फिर केपी ओली की सरकार आ गई है. ओली को आमतौर पर चीन समर्थक माना जाता है. उनके पिछले प्रधानमंत्रित्वकाल में दोनों देशों के संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए, जब उनकी सरकार ने संसद में प्रस्ताव पारित करवाकर कालापानी, लिम्प्युधारा को नेपाल का हिस्सा बताया था. इस फैसले को एकतरफा बताते हुए भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था. अब लगता है कि मौजूदा ओली सरकार पुरानी गलतियों से सबक सीखते हुए भारत से साझेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. नेपाल ने भारत को 1 हजार मेगावाट बिजली निर्यात करने का ऐलान किया है. 

भारत को 1 हजार मेगावाट बिजली बेचेगा नेपाल

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंची हैं. यात्रा के पहले दिन उन्होंने सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. गहन बातचीत के बाद देउबा ने कहा कि नेपाल भारत को करीब 1,000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा. जयशंकर ने भारत को बिजली निर्यात करने के नेपाल के फैसले को महत्वपूर्ण बताया. बातचीत में दोनों मंत्रियों ने व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया. 

नेपाली विदेश मंत्री ने जयशंकर से की मुलाकात

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर इस मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा, ‘ऊर्जा, व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग पर चर्चा हुई.  यह जानकर खुशी हुई कि नेपाल भारत को करीब 1000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा, जो एक महत्वपूर्ण कदम है.’ जयशंकर ने कहा कि हमारी पड़ोस प्रथम नीति और लोगों के बीच विशिष्ट एवं सांस्कृतिक संपर्क हमारे संबंधों को आगे बढ़ाता है.

दोनों देशों के संबंध और होंगे मजबूत- देउबा

वहीं नेपाली विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने जयशंकर से हुई वार्ता को सार्थक बताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘नयी दिल्ली में एस जयशंकर के साथ सार्थक बैठक हुई. हमने द्विपक्षीय हितों, नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आपसी सहयोग पर चर्चा की.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा नेपाल तथा भारत के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी.’ नेपाल की विदेश मंत्री की यह यात्रा विदेश सचिव विक्रम मिस्री की काठमांडू यात्रा के एक सप्ताह बाद हो रही है. 

(एजेंसी भाषा) 

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Today और पाएं in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read Full Article at Source