Last Updated:May 22, 2025, 09:16 IST देशवीडियो
Indian Army Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया गया है. सेना सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतिरिक्त सैनिकों को इस ऑपरेशन में भेजा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. माना जा रहा है कि फंसा हुआ समूह वही है जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ से भागने में सफल रहा था.