Iran Israel Conflict : जंग को तैयार इराक-ईरान और हिजबुल्लाह? 5 प्वाइंट में समझिए कैसे करेंगे इजरायल पर हमला

1 month ago

Iran Israel war latest: चालीस साल पहले, ईरान और इराक के बीच दुश्मनी थी. आज वो इजरायल से लड़ने के लिए एक हो चुके हैं. कुल मिलाकर  मिडिल ईस्ट में जंग की तैयारी तेज़ हो गई है. ईरान, इराक, लेबनान ने इज़रायल पर हमले की प्लानिंग तैयार की है. ईरान की प्लानिंग के साथ अमेरिका भी तैयार है. इज़रायल की मदद के लिए अमेरिका USS अब्राहम रवाना कर दिया है. इसके साथ ही अतिरिक्त सैन्य मदद भी अमेरिका भेज रहा है.

क्या है ईरान की प्लानिंग ? 

US और UK की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले इराकी PMF लेबनान की ओर बढ़ेगी.

फेज़-2 में इराकी PMF हिज़बुल्लाह से मिल जाएगी. सेना की संख्या लगभग 3 से 4 लाख होगी

फेज़- 3 में ईरान भी लेबनान को सैन्य मदद भेजेगा. 

फेज़- 4 में हिजबुल्लाह और PMF मिसाइल और रॉकेट हमला करेंगे. एक ही बार में 2 लाख रॉकेट दागकर आयरन डोम को चकमा देने की तैयारी.

फेज़-5 में 4 लाख सैनिक मार्च करेंगे. वो जमीन के रास्ते दक्षिणी लेबनान से इज़रायल में एंट्री लेंगे.

इजरायल का खात्मा करने के लिए आपसी दुश्मनी और मतभेद भुलाकर ये तैयारी की गई है.

इससे अलावा ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाई है. हनियेह हत्याकांड के बाद ईरान ने बड़ा फैसला लेते हुए OIC के बैठक में हत्या का मुद्दा उठाने का फैसला लिया है. ईरान इस बार आर या पार की लड़ाई के मूड में है. ऐसे में पूरे मिडिल ईस्ट के बर्बाद हो जाने का खतरा बढ़ गया है.

Read Full Article at Source