Israel: बैग में बम रखकर तेल अवीव की सड़क पर चल रहा था शख्स तभी हुआ ब्लास्ट, पुलिस जांच में जुटी

4 weeks ago

Israel News:  इजरायली पुलिस रविवार शाम को तेल अवीव में हुए विस्फोट की जांच कर रही है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस का मानना है कि जिस अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है, वह विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था.

यह शख्स अपनी पीठ पर एक थैले में बम रखकर शहर के दक्षिण में लेही रोड पर जा रहा था, तभी यह विस्फोट हो गया. पास से गुजर रहा एक स्कूटर सवार इसकी चपेट में आने से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया.

मृतक की पहचान अहम
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए तेल अवीव पुलिस जिला कमांडर पेरेट्ज़ अमर ने कहा कि मृतक की पहचान ही हत्या के मकसद के बारे में बता सकती है. उन्होंने कहा, 'शव की पहचान करना मुश्किल है. हम जानते हैं कि वह कोई निर्दोष नागरिक नहीं है, बल्कि कोई ऐसा व्यक्ति है जो विस्फोटक उपकरण लेकर जा रहा था.'

अमर ने कहा, 'यह आतंकी घटना भी हो सकती है और आपराधिक भी। आतंक की संभावना वास्तविक है.'

विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं
रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम विस्फोट का कारण क्या था और क्या यह विस्फोट एक दुर्घटना थी. यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब गाजा में युद्ध से संबंधित क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण शहर हाई अलर्ट पर है.

बता दें तेल अवीव इजरायल के सबसे बड़े शहोरं में से एक है यह देश का आर्थिक और तकनीकी केंद्र तथा वैश्विक उच्च तकनीक केंद्र है.

Read Full Article at Source