Last Updated:December 16, 2025, 09:45 IST
Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के शोपियां, पहलगाम और कुलगाम में आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार सुबह कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. उधर चुनाव आयोग के SIR अभियान के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में होन...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन एंटी-टेरर’ का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें संदिग्ध आतंकी सहयोगियों, हथियार तस्करों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के ठिकानों पर रेड मारी गई. शोपियां के अलावा, यह छापेमारी पहलगाम और कुलगाम क्षेत्रों में भी हुई, जहां सुरक्षाबलों ने घरों, दुकानों और गोदामों की तलाशी ली.
वहीं चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होने जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ दायर याचिकाओं पर शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी, जिस पर राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग और आम मतदाताओं की नजरें टिकी हुई हैं.
उधर राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण का दंश भी लोगों को खूब परेशान कर रहा है. मंगलवार को यहां ओवरऑल AQI 381 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी से थोड़ा नीचे ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है. कल यह AQI 420 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है, वहीं परसों यह 450 तक पहुंच गया था, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. बीते दो दिनों के मुकाबले आज वायु प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम है, लेकिन अभी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300-400 के बीच रहा, जो बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए खतरे की घंटी है.
December 16, 202509:45 IST
जम्मू-कश्मीर में आतंक पर वार, पहलगाम से लेकर पुलवामा तक ताबड़तोड़ रेड
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने के लिए काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने एक साथ कई जिलों में बड़ा एक्शन लिया. इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी मामलों से जुड़े इनपुट के आधार पर शोपियां, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम, श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा पहलगाम और कुलगाम क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंक से जुड़े मामलों की जांच और ओवरग्राउंड वर्कर्स व स्लीपर सेल नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए की गई है. छापेमारी के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है. पुलिस ने साफ किया है कि आतंक के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 09:40 IST

5 hours ago
