JEE एडवांस्ड की फाइनल तैयारी कैसे करें? नोट करें टिप्स, मिलेंगे फुल मार्क्स

1 month ago

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025 Date and Time). देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन 2025 में टॉप ढाई लाख रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देने के पात्र हैं. देशभर के लाखों स्टूडेंट्स दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल, जेईई एडवांस्ड 18 मई 2025 को देंगे. परीक्षा के एक दिन पहले की तैयारी बहुत मायने रखती है.

Unacademy के जेईई डायरेक्टर आशीष शर्मा ने JEE एडवांस अंतिम दिन की रणनीति, जरूरी निर्देश और परीक्षा केंद्र पर पालन की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी है. एक्सपर्ट के टिप्स आजमाकर आप जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बेहतरीन मार्क्स हासिल कर सकते हैं. जेईई एडवांस परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाना है और क्या नहीं, आपको इसकी भी जानकारी होनी चाहिए. जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एक छोटी सी भी गलती आपके फेल होने का कारणा बन सकती है.

जेईई एडवांस्ड 2025 से 1 दिन पहले क्या करें?

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आपने सालभर या 6 महीने या 3 महीने जो भी तैयारी की है, लास्ट डे उसे रिवाइज करने का सही वक्त है.

1- नए टॉपिक न छेड़ें: परीक्षा के एक दिन पहले बिल्कुल नया विषय पढ़ना दबाव बढ़ा सकता है. आप अब तक जो कुछ पढ़ चुके हैं, अब बस उसी को रिवाइज करें.

2- हल करें पिछले सालों के प्रश्नपत्र: 2023 और 2024 के प्रश्नपत्र हल करने से परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलेगी.

3- डाउटफुल टॉपिक्स पर बढ़ाएं फोकस: अगर कुछ टॉपिक्स अब तक अधूरे हैं तो उनके शॉर्ट नोट्स या फॉर्मूला शीट्स देखें – डीप स्टडी से बचें.

4- जरूरी है पॉजिटिविटी: परीक्षा के स्ट्रेस में आकर अपना कॉन्फिडेंस न खोएं. पॉजिटिव सोच परीक्षा के समय आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी.

5- नींद पूरी करें: परीक्षा से पहले की रात कम से कम 6-7 घंटे की नींद ज़रूर लें. थकान से प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- बीटेक का सबसे कठिन कोर्स, डिग्री मिलना मुश्किल, करोड़ों में होगी सैलरी

सब्जेक्ट के हिसाब से जेईई एडवांस्ड की तैयारी कैसे करें?

जेईई एडवांस्ड 2025 में केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स से जुड़े अहम सवाल पूछे जाते हैं. रिवीजन के समय भी तीनों विषयों पर फोकस करें.

केमिस्ट्री: सटीकता के साथ रिवीजन करें. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में reaction mechanisms, named reactions और उनके अपवादों पर फोकस करें. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में NCERT पर फोकस करें – d-block, p-block और coordination compounds जैसे टॉपिक्स बार-बार रिवाइज करें. माइंड मैप्स, फ्लैशकार्ड्स और टेबल फॉर्मेट में नोट्स बनाकर रिवाइज करें.

फिजिक्स: सूत्रों और अवधारणाओं को मज़बूत करें. Mechanics, Electromagnetism और Optics जैसे महत्वपूर्ण चैप्टर पर ध्यान दें. नए टॉपिक से बचें. HC Verma और Irodov जैसी किताबों से चुने हुए प्रश्नों के माध्यम से गहराई से समझ बढ़ाएं.

मैथ्स: चयनात्मक अभ्यास करें. हर अध्याय से केवल वही प्रश्न रिवाइज करें, जिसमें पहले कठिनाई हुई हो या जो हाई-वेटेज टॉपिक हैं. सभी फॉर्मूलों को बार-बार लिखकर याद करें. आप चाहें तो उन्हें छोटे चार्ट पर चिपका दें और परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले फाइनली रिवाइज कर लें.

परीक्षा केंद्र पर जाने से ध्यान रखें ये बातें

JEE Advanced 2025 एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जेईई एडवांस परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में होगी. पहला पेपर सुबह की पाली में 9:00 बजे से शुरू होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को 7:00 AM तक केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरा पेपर दोपहर की पाली में 2:30 बजे से शुरू होगा.

जेईई एडवांस परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाएं?
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा केंद्र के अंदर ये चीजें लेकर जा सकते हैं:

प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार/पासपोर्ट/स्कूल ID) पारदर्शी बोतल में पानी पारदर्शी बॉक्स में पेन/पेंसिल आदि.

जेईई एडवांस परीक्षा केंद्र में क्या लेकर नहीं जाएं?
जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ चीजें लेकर जाने की अनुमति नहीं है. चेकिंग में आपके पास इनमें से कोई भी चीज पाई गई तो आपको सेंटर से बाहर किया जा सकता है.

मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, स्मार्ट डिवाइस, पेन ड्राइव आदि कोई भी कागज़, किताब या नोट्स इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या डिजिटल घड़ी

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद CA बनने में कितने साल लगते हैं? इसकी तैयारी कैसे और कहां से करें?

जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र पर क्या करें?
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा. इसलिए अपनी उंगलियों और चेहरे को साफ रखें.

कपड़े और फुटवियर: हल्के रंग के सादे कपड़े पहनकर जाएं. उसके साथ चप्पल या सैंडल पहनना बेहतर रहेगा. जूते, मोजे, बड़े बटन या मेटल युक्त कपड़े पहनने से बचें.

समय का सही उपयोग: दोनों पेपर के बीच का समय खाने और आराम करने के लिए इस्तेमाल करें – लेकिन अपने केंद्र पर ही रहें.

यह भी पढ़ें- NEET MDS रिजल्ट के बाद डेंटल कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन? समझिए प्रोसेस

Read Full Article at Source