JEE के बिना मिलेगा IIT दिल्ली में एडमिशन, 2 लाख से भी कम है AI कोर्स की फीस

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 12:39 IST

IIT Without JEE: आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार अवसर है. अब आईआईटी दिल्ली के 6 महीने वाले एआई कोर्स में जेईई परीक्षा पास किए बिना भी एडमिशन ले सकते हैं.

JEE के बिना मिलेगा IIT दिल्ली में एडमिशन, 2 लाख से भी कम है AI कोर्स की फीसIIT Delhi AI Course: आईआईटी दिल्ली का एआई कोर्स ऑनलाइन मॉड्यूल में उपलब्ध है

नई दिल्ली (IIT Without JEE). आईआईटी दिल्ली ने एप्लाइड डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए दूसरे बैच का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. एआई और डेटा साइंस के क्षेत्र में एक्सपर्टीज हासिल करके करियर को नए मुकाम पर ले जाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह कोर्स बेस्ट है. इस शॉर्ट टर्म एआई कोर्स के लिए जेईई की जरूरत नहीं है. इसकी पढ़ाई ऑनलाइन मोड में की जा सकती है. यह प्रोग्राम IIT दिल्ली के कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम (CEP) का हिस्सा है.

6 महीने के ऑनलाइन एआई कोर्स की शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी. इसे ऑनलाइन डायरेक्ट-टु-डिवाइस (D2D) फॉर्मेट में पूरा किया जा सकता है (IIT Delhi AI Course). स्टूडेंट्स कहीं से भी लाइव इंटरेक्टिव क्लास में भाग ले सकते हैं. यह AI और डेटा साइंस सर्टिफिकेट कोर्स उन सभी के लिए फायदेमंद है, जो इस क्षेत्र में करियर शुरू करना चाहते हैं या अपनी मौजूदा स्किल्स को अपडेट करना चाहते हैं. यह उन प्रोफेशनल्स के लिए भी उपयोगी है, जो अपने काम में AI टेक्नोलॉजी को शामिल करना चाहते हैं.

IIT Delhi AI Course: आईआईटी दिल्ली के एआई कोर्स में क्या खास है?

आईआईटी दिल्ली के शॉर्ट टर्म एआई कोर्स में पायथन प्रोग्रामिंग, डेटा मैनिपुलेशन, एक्सप्लोरेटरी डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग के मॉडलिंग कॉन्सेप्ट्स, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर डिप्लॉयमेंट जैसी जरूरी चीजें सिखाई जाएंगी. प्रतिभागी प्रैक्टिकल ट्यूटोरियल्स, असिंक्रोनस लर्निंग और कैपस्टोन प्रोजेक्ट के जरिए अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं. एआई कोर्स पूरा होने के बाद आईआईटी दिल्ली की तरफ से ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

IIT Delhi Admission: आईआईटी दिल्ली में एडमिशन कैसे मिलेगा?

आईआईटी दिल्ली के इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए JEE या JAM स्कोर की जरूरत नहीं है. ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री वाले इसमें एडमिशन ले सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार को आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू या स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP) के आधार पर किया जा सकता है. यह कोर्स इंजीनियरिंग, रिसर्च और तकनीकी क्षेत्र के उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो AI और डेटा साइंस में एक्सपर्टीज बढ़ाना चाहते हैं.

IIT Delhi AI Course Fees: आईआईटी दिल्ली एआई कोर्स फीस और अवधि

आईआईटी दिल्ली का ऑनलाइन एआई कोर्स लगभग 6 महीने का है. इसमें कुल 72 घंटे के लाइव लेक्चर, 40 घंटे के कैपस्टोन प्रोजेक्ट और असिंक्रोनस लर्निंग शामिल होती है. इस कोर्स की फीस करीब 1,69,000 रुपये (प्लस टैक्स) तय की गई है. यह डिग्री या डिप्लोमा कोर्सेज की तुलना में काफी किफायती है. इस फीस में सभी लेक्चर, ट्यूटोरियल्स और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होते हैं. इच्छुक प्रतिभागी चाहें तो हर महीने किस्तों में भी फीस जमा कर सकते हैं.

IIT Delhi AI Course Syllabus: आईआईटी दिल्ली एआई कोर्स में पढ़ाई कैसे होगी?

IIT दिल्ली का एआई और डेटा साइंस प्रोग्राम ऑनलाइन स्ट्रैटेजी पर आधारित है. इसमें लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर्स, क्विज़, असाइनमेंट्स और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इससे थ्योरी और प्रैक्टिकल, दोनों की नॉलेज मिलती है. D2D यानी डायरेक्ट-टू-डिवाइस फॉर्मेट से छात्र अपने मोबाइल या लैपटॉप से कहीं भी कनेक्ट होकर पढ़ाई कर सकते हैं. इच्छुक छात्र कैंपस इमर्शन के लिए IIT दिल्ली भी आ सकते हैं.

इस कोर्स में पायथन प्रोग्रामिंग से लेकर डेटा मैनिपुलेशन, रिग्रेशन, क्लासिफिकेशन, क्लस्टरिंग, डीप लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं. इसके अलावा क्लाउड प्लेटफॉर्म पर AI मॉडल बनाए जाएंगे और उनका प्रोडक्शन लेवल पर डिप्लॉयमेंट सिखाया जाएगा. इससे कॉर्पोरेट या इंडस्ट्री में काम करने वाले छात्रों को बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा.

Career in AI and Data Science: एआई और डेटा साइंस में करियर बनाना क्यों जरूरी है?

मैकिंजी की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक लगभग सभी इंडस्ट्रीज डेटा-ड्रिवन हो जाएंगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, 86% नियोक्ता मानते हैं कि अगले कुछ सालों में एआई टेक्नोलॉजी बिजनेस ऑपरेशंस को पूरी तरह बदल देगी. ऐसे में एआई और डेटा साइंस की विशेषज्ञता हासिल करना युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए न केवल रोजगार के नए रास्ते खोलता है, बल्कि उन्हें भविष्य की टेक्निकल चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार करता है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 29, 2025, 12:39 IST

homecareer

JEE के बिना मिलेगा IIT दिल्ली में एडमिशन, 2 लाख से भी कम है AI कोर्स की फीस

Read Full Article at Source