JEE मेन से पहले कर लें फाइनल तैयारी, 1 भी गलती की तो होंगे फेल

1 day ago

नई दिल्ली (JEE Main 2025 Preparation Tips). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 के बीच होगी. जेईई मेंस की तैयारी के लिए अब आपके पास ज़रा भी समय नहीं बचा है. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप जो तैयारी कर चुके हैं, उसी का क्विक रिवीजन कर लें. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में कम नंबर आने पर आपको एक साल का गैप लेकर अगले साल एग्जाम देना होगा.

परीक्षा से एक दिन पहले क्या करें?
जेईई मेन 2025 परीक्षा से एक दिन पहले सिलेबस (JEE Main Syllabus) और एग्जाम पैटर्न चेक कर लें. अगर आपने अभी तक जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो अब प्रिंटआउट निकाल लें. जेईई मेंस 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा से एक दिन पहले क्या करें.

1- रिवीजन पर फोकस करें: अब नए टॉपिक्स शुरू न करें. जो पढ़ चुके हैं, उसके नोट्स, फॉर्मूले और जरूरी कॉन्सेप्ट्स पर एक नजर डाल लें. फिजिक्स के फॉर्मूले, केमिस्ट्री के रिएक्शन्स और मैथ्स के शॉर्टकट्स रिवाइज कर लें.

2- मॉक टेस्ट या टाइम मैनेजमेंट: अगर समय हो तो एक छोटा मॉक टेस्ट अटेंप्ट कर लें, लेकिन खुद को थकाएं नहीं. एक फाइनल मॉक टेस्ट देकर आपको जेईई मेन परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और उसके लिए टाइम मैनेजमेंट का अंदाजा लग जाएगा.

3- परीक्षा के लिए सामान तैयार करें: जेईई मेन एडमिट कार्ड, पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड), पेन, पेंसिल और अन्य जरूरी चीजें एक बैग में रख लें. इसके लिए फाइनल डे का इंतजार न करें. परीक्षा केंद्र के सभी नियम फिर से चेक कर लें.

4- रेस्ट भी है जरूरी: जेईई मेन 2025 परीक्षा सेशन 2 से एक दिन पहले जरूरत से ज्यादा पढ़ाई न करें. इससे आप थक जाएंगे और बिना मतलब का स्ट्रेस बढ़ेगा. 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. इससे माइंड फ्रेश रहेगा. घर का बना खाना खाएं.

5- पॉजिटिविटी से बनेगी बात: आत्मविश्वास बनाए रखें. किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें और खुद को याद दिलाएं कि आपने अच्छी तैयारी की है. परीक्षा से एक दिन पहले पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है. रिजल्ट का स्ट्रेस पहले से लेने पर पेपर बिगड़ने का डर रहता है.

जेईई मेन परीक्षा वाले दिन क्या करें?
जेईई मेन परीक्षा वाले दिन खुद को रिलैक्स रखें. अब परेशान होने से कुछ नहीं मिलेगा. आपको जितनी तैयारी करनी थी, आप कर चुके हैं. अब बस खुद पर भरोसा रखें और शांत मन के साथ परीक्षा केंद्र जाने की तैयारी करें. परीक्षा वाले दिन के लिए बनाएं ऐसा शेड्यूल.

1- सुबह जल्दी उठें: समय पर तैयार हो जाएं ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी न हो. हल्का नाश्ता करें, जैसे फल, ब्रेड या कुछ भी ऐसा, जो पचने में आसान हो.

2- चेक करें पहुंचने का समय: परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30-45 मिनट पहले पहुंचें. ट्रैफिक या देरी का ध्यान रखें.

परीक्षा के दौरान क्या करें?
कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही नर्वस हो जाते हैं. परीक्षा के लिए उनकी बेहतरीन तैयारी भी फिर किसी काम नहीं आती है. ऐसे में पेपर सबसे ज्यादा बिगड़ने का डर रहता है. जानिए जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर क्या करना चाहिए.

1- बैलेंस है जरूरी: शुरुआती 5 मिनट प्रश्नपत्र को स्कैन करें. हमेशा आसान सवालों के साथ शुरू करें. इससे एक फ्लो बन जाता है और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.

2- समय का रखें हिसाब: 180 मिनट में 75 सवाल (25 हर सब्जेक्ट से). किसी भी एक सवाल पर ज्यादा समय न गंवाएं. अगर कहीं अटक रहे हैं तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें.

3- निगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान: जेईई मेन परीक्षा में निगेटिव मार्किंग (-1) होती है. इसलिए किसी भी सवाल को सोच-समझकर ही अटेंप्ट करें.

4- मन की शांति: जेईई मेन परीक्षा देते समय मन को एकदम शांत रखें, बिल्कुल भी घबराएं नहीं. अगर कोई सवाल मुश्किल लगे तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं.

5- हाइड्रेटेड रहें: पानी की बोतल साथ रखें (अगर अनुमति हो) और बीच-बीच में थोड़ा पानी पीते रहें. गर्मी बढ़ गई है, पानी पीने से राहत मिलेगी.

Read Full Article at Source