गुजरात, पंजाब, राजस्थान… PM मोदी ने PAK बॉर्डर से लगे राज्यों के CM से की बात

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 09, 2025, 16:53 IST

India Pakistan War News LIVE Updates: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब युद्ध पर आमादा है. पाकिस्तान ने उकसावे भरी कार्रवाई में सीमावर्ती इलाकों को टारगेट करने की नाकाम कोशिश की. सेना, नौसेना और व...और पढ़ें

गुजरात, पंजाब, राजस्थान… PM मोदी ने PAK बॉर्डर से लगे राज्यों के CM से की बात

राजनाथ सिंह ने तीनों आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्रालय में बैठक की.

India Pakistan War News Today: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. युद्ध की आधिकारिक घोषणा भले न हुई हो, लेकिन पाकिस्तान की हरकतें ‘एक्ट ऑफ वॉर’ ही कही जाएंगी. वह रात के अंधेरे में सीमावर्ती इलाकों का निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, ‘आकाश’ और ‘सुदर्शन चक्र’ S-400 जैसे धाकड़ एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों को बीच हवा में ही तबाह कर देते हैं. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने BSF, CISF और IB के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं और एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी सभी अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर सीमावर्ती सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से बात की और भारत की संयमित लेकिन निर्णायक रणनीति को साझा किया. सरकार ने साफ किया है कि भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन किसी भी उकसावे पर सटीक और कठोर जवाब दिया जाएगा.

बॉर्डर से सटे जिलों में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. एकदम पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया है. कई राज्यों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. भारत-पाक युद्ध के हालात के बीच IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. तेल कंपनी IOC ने आश्वासन दिया है कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कोई कमी नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं.

गुरुवार शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन हमले कर तनाव को बढ़ाने की कोशिश की थी. फिर भारतीय वायुसेना ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और पेशावर तक सटीक जवाबी कार्रवाई की. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर जैसे इलाकों में पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया. सीमा से सटे इलाकों में रातभर विस्फोट और सायरन गूंजते रहे.

Ind Pak War News Today LIVE: बॉर्डर वाले इलाकों में घर खाली कर रहे लोग

पाकिस्तान द्वारा कल रात भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी और ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के प्रयास के बाद नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले राजौरी के निवासियों ने सुरक्षित क्षेत्रों की ओर जाना शुरू कर दिया है. सभी ड्रोन तथा मिसाइल हमलों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया तथा विफल कर दिया, जबकि पाकिस्तान द्वारा पूरी रात जारी सीमा पार से की गई गोलाबारी ने नियंत्रण रेखा के पास आवासीय भवनों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

#WATCH | J&K | Residents of Rajouri living along the LOC have started moving to safer areas after heavy cross-border shelling and attempted drone and missile attacks last night by Pakistan.

All drone and missile attacks were intercepted by India’s air defence system and foiled,… pic.twitter.com/XITK0CsejT

— ANI (@ANI) May 9, 2025

India Pakistan War News: चंडीगढ़ में हालात सामान्य, बोले एसएसपी

एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर ने बताया, ‘मेरी चंडीगढ़ वासियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें. सही जानकारी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें. चंडीगढ़ में स्थिति सामान्य है. सारी मार्केट खुली है. डरने की कोई स्थिति नहीं है… हमें कल रात और आज सुबह 9 बजे के आसपास अलर्ट मिला था, दोनों ही स्थिति में सायरन बजाया गया. जनता ने ब्लैक आउट में बहुत अच्छा सहयोग भी किया है. लोगों से अपील है कि दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़े और समझें.’

Indian Pakistan News LIVE: गुजरात में पटाखों, ड्रोन्स पर रोक

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट किया, ‘इस महीने की 15 तारीख तक गुजरात में किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं दी जाएगी. कृपया सहयोग करें और दिशानिर्देशों का पालन करें.’


Gujarat:

No firecrackers or drones will be allowed in any functions or events until the 15th of this month. Kindly cooperate and follow the guidelines.

— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 9, 2025

Pakistan Drone Attack News: पाकिस्तान ने कल रात चीन-तुर्की के ड्रोन्स से किया था हमला

पाकिस्तान ने चीन और तुर्की से मिले ड्रोन के जरिए भारत पर हमला किया था. हालांकि, अधिकतर ड्रोन में विस्फोटक नहीं थे. कुल 500 ड्रोन डिटेक्ट किए गए, जिन्हें तीन वेव में भेजा गया था. भारतीय सेना ने करीब 50 ड्रोन मार गिराए, जबकि 20 ड्रोन सॉफ्ट किल किए गए. ये ड्रोन लद्दाख, जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुल 24 इलाकों में भेजे गए थे. सेना ने शिल्का, L-70 और Zu mm गन जैसे एडवांस हथियारों से इन्हें टारगेट कर जवाबी कार्रवाई की.

India Pakistan War News Today LIVE: बाड़मेर में ब्लैकआउट और सख्त प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती ज़िले बाड़मेर में सख्त सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आज शाम 5 बजे से सभी बाजार और दुकानें बंद कर दी जाएंगी, जबकि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी. आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. डिफेंस क्षेत्र के 5 किलोमीटर दायरे में आम लोगों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत सूचना देने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा, जिले में ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं.

India Pakistan News LIVE: दिल्ली में एयर रेड सायरन की टेस्टिंग शुरू

दिल्ली के आईटीओ स्थित PWD मुख्यालय पर एयर रेड सायरन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इस दौरान दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में ऊंची इमारतों पर एयर रेड सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है. इन सायरनों की रेंज 8 किलोमीटर तक होगी. वर्मा ने कहा, ‘आज रात से दिल्ली की विभिन्न हाईराइज़ बिल्डिंग्स पर 40-50 और सायरन लगाए जाएंगे. ये सायरन किसी भी आपात स्थिति में चलाए जा सकेंगे. इसकी पूरी कमान एक सिंगल कंट्रोल सेंटर से होगी.’ भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा इंतजामों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. एयर रेड सायरन की ये तैयारी संभावित हमलों या आपदा की स्थिति में तुरंत चेतावनी देने के लिए की जा रही है.

India Pakistan War LIVE News: 'पाकिस्तान तनाव बढ़ाना चाहता है, नहीं संभला तो अंजाम भुगतेगा'

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पाकिस्तान की नीयत पर शक जताते हुए कहा कि वो अपनी हरकतों से केवल तनाव को बढ़ाना चाहता है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को गुरुवार की रात नेस्तनाबूद कर दिया. इसके लिए सेना और एंटी मिसाइल को संचालित करने वाले कर्मी बधाई के पात्र हैं. पाकिस्तान आतंकवाद प्रायोजित करने का षड्यंत्र पिछले कई दशकों से रचता आ रहा है. लेकिन उसे अब समझ लेना चाहिए कि अगर वह इसे बंद नहीं करता तो परिणाम और भी भयावह हो सकते हैं. पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का मूलभूत ढांचा ध्वस्त करना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं करता है तो इसका परिणाम जो अब भुगत रहा है, आगे भी भुगतेगा.

Operation Sindoor Live News: 'नया भारत घर में घुसकर मारता है'

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की अस्मिता, बल्कि मानवता पर भी हमला है. शेखावत ने कहा कि भारत अब ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवादियों व उनके आकाओं को कठोरतम दंड दिया जाएगा. उन्होंने भारत की सैन्य ताकत और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि नया भारत घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है. (IANS)

India Pakistan News LIVE: जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश मंत्री लैमी से की बातचीत

भारत-पाक तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बात की. जयशंकर ने बताया कि यह बातचीत आतंकवाद से मुकाबले और जीरो टॉलरेंस नीति पर केंद्रित रही. जयशंकर ने अमेरिका, इटली और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से भी बात की. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से चर्चा में उन्होंने भारत की संतुलित प्रतिक्रिया और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना की. जयशंकर ने यूरोपीय संघ की उपाध्यक्ष काजा काल्लास से कहा कि भारत ने संयम बरता, लेकिन उकसावे पर कड़ी प्रतिक्रिया देगा. अमेरिका ने दोनों देशों को तनाव कम करने और संवाद बनाए रखने का सुझाव दिया.

Operation Sindoor Live News: पंजाब की मान सरकार का बड़ा एक्शन

पंजाब कैबिनेट ने आतंकवाद और ड्रोन से होने वाली नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 9 अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे. ये सिस्टम पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे ड्रोन की साजिशों को नाकाम करेंगे और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को पुख्ता बनाएंगे. आप सरकार का दावा है कि यह देश में पहली बार है जब ड्रोन के ज़रिए नशा तस्करी रोकने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया है. साथ ही ‘फरिश्ते योजना’ में अब आतंकी हमलों और युद्ध में घायल नागरिकों का भी मुफ्त इलाज होगा.

गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक

गृहमंत्री अमित शाह शाह ने डीजी CISF रविंदर सिंह भट्टी के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा वाले राज्यों के एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा की समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह ने सीमावर्ती इलाके के रिहायशी इलाकों खाली कराने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए. उनके खाने पीने और अन्य मेडिकल की व्यवस्था सरकार की तरफ से इंतजाम करने के निर्देश दिए. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव गोविंद मोहन डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो तपन डेका भी मौजूद रहे.

Ind Pak War LIVE: स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग खत्म

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी जानकारी दी. मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है. बैठक में देश भर के सभी अस्पतालों और स्वस्थ सुविधाओं जाएगा लिया गया.

India Pakistan War News LIVE: सब अलर्ट मोड पर हैं, बोले फडणवीस

मुंबई: भारत-पाकिस्तान तनाव पर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पुलिस, कोस्ट गार्ड, नेवी सभी अलर्ट मोड पर है… SOP तैयार हैं उसके अनुसार जो-जो चीजें करनी की जरूरत है वो हमने किया है… एक बैठक भी हमने बुलाई हुई है. हम अलर्ट मोड पर हैं.

भारत पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स: सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की मोर्टार शेलिंग, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India Pakistan War Live: सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की मोर्टार शेलिंग, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाबजम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है. बीती रात पाकिस्तान की सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार शेलिंग की. हालांकि, इस फायरिंग में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कड़ा जवाब दिया. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और दुश्मन की गोलाबारी को करारा जवाब दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Operation Sindoor Live Updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सांबा जिले के बॉर्डर क्षेत्र ठंडी खुई स्थित पुनर्वास शिविर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिविर में सीमा पर रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान पहलगाम जैसी हरकतें करेगा, तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा. अगर वह जम्मू में ड्रोन अटैक करता है, तो उसका जवाब भी दिया जाएगा. अगर पाकिस्तान इन गतिविधियों से बाज नहीं आया, तो वह खुद अपनी बर्बादी का रास्ता तैयार करेगा.” उन्होंने कहा कि सरकार सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भारत पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स: नड्डा ने स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया

India Pakistan War News Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारत-पाकिस्तान में जारी सैन्य संघर्ष के बीच देश के अस्पतालों के स्वास्थ्य प्रबंध की शुक्रवार को समीक्षा की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी. बैठक के दौरान, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नियंत्रण केंद्र से पूरी निगरानी की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि नड्डा और उनकी टीम ने देश भर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी का आकलन किया. ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय सुरक्षा व परिचालन तैयारियों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए निरंतर सतर्कता व स्पष्ट संचार बनाए रखने का आह्वान किया.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

India Pakistan War News LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है. बढ़ते तनाव के बीच बृहस्पतिवार रात दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं. एक अधिकारी ने बताया, “रात्रिकालीन चौकसी बढ़ा दी गई है. हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रहे हैं.”

भारत पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स: 'टेरिटोरियल आर्मी को कभी भी पाक के खिलाफ बुलाया जा सकता है'

भारतीय सेना के कई रिटायर्ड अधिकारियों ने सेना प्रमुख को पत्र लिख कर जंग जैसे हालातों में एक्टिव ड्यूटी के लिए वॉलंटियर करने की पेशकश की है. दूसरी तरफ, टेरिटोरियल आर्मी को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया. उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 'ब्लैकआउट' के लिए एडवाइजरी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक परामर्श जारी किया. परामर्श में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे संभावित हवाई हमले की स्थिति में जोखिम को कम करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ सुनिश्चित करें. बिलासपुर की सीमा पंजाब से लगती है, जो एक सीमावर्ती राज्य है और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बाद से इस राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, रात के समय सभी लाइटें, चाहे बाहर की हों या भीतर की, बंद कर देनी चाहिए, जबकि परामर्श में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

इंडिया पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट्स : अंबाला एयरबेस पर अटैक की संभावना, ब्लैकआउट का आदेश

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों की संभावना को देखते हुए डीसी अंबाला ने शुक्रवार रात 8 बजे से  शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट के आदेश जारी किए हैं. पाकिस्तान द्वारा अंबाला एयरबेस पर अटैक किए जाने की संभावना के चलते ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

गुजरात, पंजाब, राजस्थान… PM मोदी ने PAK बॉर्डर से लगे राज्यों के CM से की बात

Read Full Article at Source