LAC पर पहले तंबू उखड़े, अब खुलीं दिल की गांठें...आर्मी ने दिवाली पर चीन के साथी संग बांटीं खुशियां, खिलाई मिठाई
/
/
/
LAC पर पहले तंबू उखड़े, अब खुलीं दिल की गांठें...आर्मी ने दिवाली पर चीन के साथी संग बांटीं खुशियां, खिलाई मिठाई
नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच अरुणाचल से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक में बॉर्डर को लेकर डिस्प्यूट है. तकरीबन 54 महीने पहले पूर्वी लद्दाख में LAC पर इंडियन आर्मी और चीनी पीएलए के जवानों के बीच जोरदार झड़प हो गई थी. देपसांग और डेमचोक तक में टकराव हुआ था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. सार्वजनिक तौर पर बयानबाजियां भी होने लगी थीं. इससे द्विपक्षीय संबंधों में और तल्खी आ गई थी. इस घटना के बाद पिछले कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच पर्दे के पीछे लगातार सुलह की कोशिशें हो रही थीं. पिछले कुछ सप्ताह पहले जब विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के साथ 75 फीसद तक विवाद को सुलझा लिया गया है. इसके बाद कुछ दिन पहले ही भारत और चीन ने LAC पर जारी विवाद के सुलझने का औपचारिक ऐलान कर दिया. अब इंडियन आर्मी के जवानों ने चीनी साथी को मिठाई खिलाकर दिवाली की खुशियां मनाई हैं.
Tags: India china border dispute, India china news hindi, News
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 14:09 IST