'बहन को ले जाओ... 20 लाख, जमीन, कार, मकान, मिलेगी तब बात करना'

5 hours ago

Ahmedabad News: 'बहन को ले जाओ... 20 लाख, जमीन, कार, मकान, मिलेगी तब बात करना'

रिपोर्ट- रुत्विज सोनी
अहमदाबाद: शादी के बाद लड़कियों की जिंदगी बदल जाती है. कई बार उसे ससुराल के लोग अच्छे मिलते हैं. तो कई बार ससुराल के लोग इतने बुरे मिलते हैं कि उसका जीना मुहाल हो जाता है. अहमदाबाद से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. शादी के करीब एक साल बाद ससुराल वालों ने पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया और उसके बाद उसके बाद सुसराल के लोग दहेज के लिए पैसे की मांग करने लगी. बाद में उसके पति ने दहेज में 20 लाख नकद, जमीन, कार व मकान की मांग कर उसके साथ मारपीट की. पूरा मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की.

शहर के वस्त्राल इलाके में रहने वाली परिणीता ने रामोल पुलिस स्टेशन में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शादी के समय दुल्हन के पिता ने उसे दहेज में पांच तोला सोने के गहने, 50 हजार नकद और दहेज दिया. लेकिन शादी के एक साल बाद ही उसकी सास और पति उसे छोटी-छोटी बातों में प्रताड़ित करने लगे. उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. महिला ने बेटी को जन्म दिया, उसने बेटी को क्यों जन्म दिया? अब तुम्हारे पिता उसकी शादी और दहेज का खर्च उठाएंगे,” वे उसे ताना मारने लगे.

इतना ही नहीं दहेज में पैसे और जमीन, कार की मांग कर प्रताड़ित करते थे. उनके ससुराल वालों ने उन्हें सात महीने तक किसी से फोन पर बात तक नहीं करने दी ताकि परिणीता अपने मायके में किसी को बता न दे. वह किसी बात पर प्रतिक्रिया देती तो उसका पति वीडियो बना लेता था. बाद में वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था.

पत्नी के गांव में जमीन की आमदनी से हर साल 14 हजार रुपये आ रहे थे. पांच साल तक ये रुपये उसके ससुराल वाले दहेज के रूप में लेते रहे. लेकिन 7 नवंबर को उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की. जब परिणीता ने अपने भाई को बताया तो उसका भाई उसे डांटने आया. तब उसके पति ने कहा, ”अपनी बहन को ले जाओ, जब तुम्हारे पास दहेज में बीस लाख रुपये, जमीन, कार और घर देने की सुविधा होगी तब बात करना.” इस प्रकार पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए रामोल पुलिस ने शिकायत दर्ज की और पूरे मामले की जांच की आगे शुरू हो गए हैं.

Tags: Ahmedabad

FIRST PUBLISHED :

December 23, 2024, 14:52 IST

Read Full Article at Source