दिल्ली में एक ‘लुटेरी दुल्हन’ पुलिस के हत्थे चढ़ी है. यह महिला पहले शादी के लिए मर्दों को अपने जाल में फांसती थी और उनसे तलाक के नाम पर पैसे ऐंठ लेती थी. बीते 10 सालों में उसने इसी तरह 3 लोगों को अपनी जाल में फंसाया और फिर उनसे समझौते के नाम पर कुल सवा करोड़ रुपये ऐंठ लिए.
इस लुटेरी दुल्हन का नाम सीमा उर्फ है, जो उत्तराखंड की रहने वाली है. उसने सबसे पहले 2013 में आगरा के एक कारोबारी से शादी की. फिर कुछ वक्त बाद उसने उस शख्स के परिवार के खिलाफ केस कर दिया. फिर 75 लाख रुपेय में समझौता करके वह केस वापस लिया.
इस मामले के बाद सीमा के मुंह मानो खून लग गया हो. उसने इसी तरह शादी और तलाक को कमाई का जरिया बना लिया. उसने 2017 में गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और बाद में तलाक के लिए 10 लाख का समझौता किया. फिर 2023 में उसने जयपुर के एक कारोबारी को अपनी जाल में फंसाया. सीमा ने पहले उससे शादी की, फिर जल्द ही उसके घर से 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई.
इस मामले में कारोबारी के परिवार ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि सीमा अपने शिकारों को मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढती थी. आमतौर पर ऐसे पुरुषों को चुनती थी जो या तो तलाकशुदा थे या जिनकी पत्नियां गुजर चुकी थीं. फिर उनसे शादी करके और तलाक के नाम कुल 1.25 करोड़ कूट लिए थे.
FIRST PUBLISHED :
December 23, 2024, 04:05 IST