मानवाधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें... PM मोदी का इशारों में US-ब्रिटेन पर हमला

5 hours ago

हाइलाइट्स

मोदी ने कहा कि कोविड में गरीब देशों की मदद करने से पीछे हटे कई देश.भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाइयां उपलब्ध कराईं.पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस में दिया बयान.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कहा कि जब कोविड महामारी आई तो मानवाधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कई देश गरीब देशों की मदद करने से पीछे हट गए, लेकिन भारत ने कोविड के दौरान गरीब देशों की मदद करने के लिए अपनी क्षमताओं से भी आगे बढ़कर 150 से अधिक देशों को दवाइयां उपलब्ध कराईं. वे कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा सीबीसीआई सेंटर में आयोजित क्रिसमस समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, “भारत की संतान, दुनिया में कहीं भी हो… किसी भी विपत्ति में हो… आज का भारत, उन्हें हर संकट से बचाकर लाता है… इसे अपना कर्तव्य समझता है. भारत अपनी विदेश नीति में भी राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ मानवता के हितों को प्राथमिकता देता है. कोरोना के समय पूरी दुनिया ने इसे देखा भी और महसूस भी किया.”

उन्होंने कहा, “क्रिसमस की खुशियों में आप सबके साथ जुड़ने का ये अवसर, ये दिन, हम सब के लिए यादगार रहने वाला है. ये अवसर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी वर्ष सीबीसीआई की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे हैं. मैं इस अवसर पर सीबीसीआई और उससे जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”

पीएम मोदी ने क्रिसमस कार्यक्रम में बोला, “कुछ ही हफ्ते पहले, जॉर्ज कुवाकाड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल की उपाधि से सम्मानित किया है. इस आयोजन में भारत सरकार ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से एक हाई लेवल डेलिगेशन भेजा था. जब भारत का कोई बेटा… सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचता है, तो पूरे देश को गर्व होना स्वाभाविक है.”

बीते 10 साल में, हमारे देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्त किया है। ये इसलिए हुआ, क्योंकि गरीबों में एक उम्मीद जगी कि हां, गरीबी से जंग जीती जा सकती है. बीते 10 साल में, भारत 10वें नंबर की इकोनॉमी से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। ये इसलिए हुआ, क्योंकि हमने खुद पर भरोस किया।

FIRST PUBLISHED :

December 23, 2024, 20:03 IST

Read Full Article at Source