पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया तलब, कल पूछताछ का नोटिस

7 hours ago

हाइलाइट्स

पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस नोटिस.अल्लू अर्जुन को कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया.संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की हुई थी मौत.

हैदराबाद. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को शहर के संध्या थिएटर में उनकी ताजा फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में 35 साल महिला की मौत के संबंध में सोमवार को एक नया नोटिस जारी किया. सूत्रों के हवाले से ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि नोटिस में अल्लू अर्जुन को घटना के संबंध में कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के मशहूर संध्या थिएटर में भगदड़ जैसे हालात के दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह घटना उस समय हुई जब अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े. इस घटना के बाद, पुलिस ने अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया. इस मामले के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. इसके बाद 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

पुलिस के कहने पर भी नहीं हटे अल्लू अर्जुन
इससे एक दिन पहले पुलिस ने दावा किया कि तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने के बाद कहे जाने के बावजूद सिनेमा घर से बाहर नहीं गए. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी आनंद ने संवाददाता सम्मेलन में पुलिस द्वारा बनाया गया एक वीडियो दिखाया, जिसमें भगदड़ के समय की स्थिति दिखाई दे रही है. यह वीडियो न्यूज़ चैनलों और मोबाइल क्लिप की फुटेज को एकत्रित करके बनाया गया था. इससे पता चलता है कि अभिनेता आधी रात तक सिनेमा घर में रहे.

जयशंकर पहुंच रहे अमेर‍िका, डोनाल्‍ड ट्रंप को समझाएंगे ‘भारत वाली बात’, टैरिफ से बांग्‍लादेश तक पर रहेगी नजर

अल्लू अर्जुन के स्टाफ की कमी
आनंद ने वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि मीडिया अपने निष्कर्ष निकाल सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने चार दिसंबर की रात को हुई घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने अल्लू अर्जुन के मैनेजर को महिला की मौत के बारे में बताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभिनेता से मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के स्टाफ के सदस्यों ने उनसे कहा था कि वे यह मामला अभिनेता तक पहुंचा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Tags: Allu Arjun, Hyderabad, Hyderabad News, Hyderabad police

FIRST PUBLISHED :

December 23, 2024, 22:05 IST

Read Full Article at Source