List: कैसा होगा नीतीश कुमार कैबिनेट का रूप, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 10:55 IST

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड जीत मिलने के बाद एक बार फिर जेडीयू के मुखिया नई सरकार की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. इसके लिए सरकार की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

 कैसा होगा नीतीश कुमार कैबिनेट का रूप, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्टबिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है.

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. रविवार दिल्ली से लेकर पटना तक हुई बैठकों में नई सरकार के रूप रेखा को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया गया. शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तारीख भी सामने आ गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार संभवतः गुरुवार 20 नवंबर को शपथ लेगी. इस बीच एनडीए के सहयोगी दलों से मंत्रियों के कोटे को लेकर भी अंतिम रूप दे दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक छह विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है.

मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पटना अहम बैठक आज

बीजेपी महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना जाएंगे. मंत्री पद के बंटवारे और सरकार के गठन को लेकर पहले राउंड की बैठक हो चुकी है. दूसरे राउंड की बैठक आज होगी. इस बीच भाजपा नेता डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.

मंगलवार 10 बजे विधायक दल की बैठक

भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मंगलवार को 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है उसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. और उसके बाद NDA और सरकार गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: शुक्रवार को ही हुई थी हाईलेवल मीटिंग

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी मुख्यालय में भाजपा के शीर्ष नेताओं की मीटिंग हुई थी. उस मीटिंग में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और विनोद तावड़े मौजूद थे. इस मीटिंग में ही बिहार में नई सरकार की रूपरेखा को लेकर फैसला ले लिया गया.

भाजपा और जदयू को बराबर-बराबर मंत्री पद मिलने की संभावना

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: बिहार में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नई सरकार की कवायद चल रही है. ऐसी रिपोर्ट है कि 101 -101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और जेडीयू मंत्रिमंडल में भी बराबर की भागीदार बन सकती है. दोनों दलों को बराबर-बराबर मंत्री पद मिल सकते हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा-आर को दो और जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक मंत्री पद मिल सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू और भाजपा के बीच बराबर-बराबर मंत्री पद पर सहमति बन गई है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

First Published :

November 17, 2025, 07:25 IST

homebihar

List: कैसा होगा नीतीश कुमार कैबिनेट का रूप, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

Read Full Article at Source