Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 18:03 IST
Delhi Exit Poll Result Live Updates: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं. दिल्ली में क्या अरविंद केजरीवाल एक बार फिर झाड़ू का जादू दिखा पाएंगे या इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. तो...और पढ़ें
एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्या, सी वोटर के एग्जिट पोल में AAP, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें दी गई यहां जानें...
Delhi Exit Polls Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. यहां हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपनी झाड़ू का जादू दिखा पाएंगे या फिर इस बार इंद्रपस्थ में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. वैसे तो कांग्रेस ने भी इस चुनाव में पूरा जोर लगाया है और देखना होगा कि उसका पंजा कितना मजबूत साबित होता है.
यहां हम आपके लिए एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्या, सी वोटर सहित तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के सारे अनुमान आपके लिए ला रहे हैं. इस पोल ऑफ एग्जिट पोल्स से थोड़ी ही देर में यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी पर आप, बीजेपी में से कौन काबिज हो सकता है? या फिर कांग्रेस यहां किंगमेकर बनकर उभरेगी.
भारतीय जनता पार्टी इस बार आप का तख्ता पलटकर यहां पूर्ण बहुमत जीत दर्ज करने का दावा कर रही है, तो वहीं अरविंद केजरीवाल भी चौथी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने ने वोटिंग से पहले ही रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार आप को 55-60 सीटें मिल सकती है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि पिछले बार के विधानसभा चुनाव में यही आम आदमी पार्टी 62 सीटें जीती थी. यानी आप सुप्रीमो केजरीवाल ही इस बार अपनी सीटें घटने का अनुमान जता रहे हैं. अब देखना होगा कि उनका यह अनुमान कितना सटीक बैठता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 17:56 IST