Last Updated:February 05, 2025, 18:50 IST
Delhi Election Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीते दस सालों से चला आ रहा सूखा खत्म होगा या फिर कांग्रेस कुछ कमाल करके दिखाएगी. एग्जिट पोल जल्ट क्या है कांग्रेस का हाल, जानने के लिए पढ़ें आ...और पढ़ें
Delhi Election Exit Poll Result: एक नहीं, दो नहीं, तीन तीन सर्वे एक ही बात कह रहे हैं. तीनों सर्वे का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भी कांग्रेस की वापसी नहीं हो रही है. सभी सर्वे कांग्रेस को शून्य से एक सीट के बीच दिखा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को यदि एक सीट मिल जाती है तो उसे सिर्फ इस बात से संतोष करना होगा कि उसका दस साल पुराना सूखा दिल्ली में खत्म हो गया. आपको बता दें कि 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
2013 में आठ सीटों में सिमट गई थी कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली में आखिरी बार जीत का स्वाद 2013 के विधानसभा चुनाव में दर्ज किया था. इस चुनाव में कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा, दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार होगा, जब कांग्रेस के 11 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे. इस चुनाव में कांग्रेस को कुल 19 लाख 32 हजार 933 मिले थे, जो कुल वोटों का 24.67 फीसदी था.
यहां आपको बता दें कि 2013 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. यह सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थी. 2015 में दिल्ली में एक बार फिर विधानसभा चुनाव हुए. इस बार कांग्रेस को उम्मीद थी कि उनसे छिटक कर दूसरी पार्टियों में गए मतदाता एक बार फिर वापस आएंगे. लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस को एक बार फिर गहरा झटका लगा. इस चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी थी.
दो चुनावों में शून्य पर अटक कर रह गई कांग्रेस
2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 में 70 उम्मीदवार न केवल हार गए, बल्कि 62 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. कांग्रेस के लिए सदमा तब लगा, जब उसे यह पता चला कि बीते 2013 के चुनाव में जहां उनका वोट प्रतिशत 24.67 फीसदी था, वह इस चुनाव में सिमट कर महज 9.70 फीसदी रह गया था. इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 8 लाख 66 हजार 814 वोट मिले थे. 2015 के इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से चारों खाने चित्त हो चुकी थी.
वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने 70 में से 66 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इस चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए पिछले चुनाव से अधिक झटका देने वाले थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एक भी प्रत्याशी को जीत का स्वाद नहीं मिला था. वहीं, वोट प्रतिशत 9.70 से गिरकर 4.63 प्रतिशत तक पहुंच गया. इन नतीजों के बाद ऐसा लगा कि कांग्रेस को दिल्ली में अब चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए जद्दोजहद करनी होगी.
First Published :
February 05, 2025, 17:37 IST