आम आदमी पार्टी क्‍यों हारी? बीजेपी या फ‍िर कांग्रेस कौन छीन ले गया वोट

2 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 21:48 IST

Exit Poll Results: द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी क्‍यों हारी, इसकी बड़ी वजह वोट बैंक का ख‍िसकना है. एग्‍ज‍िट पोल से साफ पता चलता है केजरीवाल के 10 फीसदी वोट को बीजेपी और कांग्रेस ने आपस में बांट ल‍िया.

आम आदमी पार्टी क्‍यों हारी? बीजेपी या फ‍िर कांग्रेस कौन छीन ले गया वोट

अरविंद केजरीवाल और सीएम आत‍िशी. (Photo_PTI)

हाइलाइट्स

कांग्रेस खुद तो कोई सीट जीतती नहीं दिख रही है लेकिन आप को जरूर हरा द‍िया.वोटिंग परसेंटेज साफ दे रहे इशारा क‍ि कांग्रेस बीजेपी ने APP का वोट बांट ल‍िया.मुस्‍ल‍िम इलाकों में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया.

द‍िल्‍ली के एग्‍ज‍िट पोल्‍स आ चुके हैं. ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल्‍स 27 साल बाद बीजेपी की वापसी का संकेत दे रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है क‍ि अरविंद केजरीवाल और आम आमदी पार्टी की लुट‍िया क‍िसने डुबोई? लोग कह रहे क‍ि कांग्रेस ने खुद तो कोई सीट नहीं जीती, लेकिन केजरीवाल को डूबोने का पूरा इंतजाम कर दिया. इसका संकेत पार्टियों को मिल रहे वोटिंग परसेंटेज से भी मिलता है.

2020 व‍िधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 53.8 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन मैटराइज के एग्जि‍ट पोल में आम आदमी पार्टी को 44% वोट मिलता नजर आ रहा है. जबक‍ि 2020 में 38.5 फीसदी पाने वाली बीजेपी को 46% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को तब सिर्फ 4.23 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन मैटराइज के एग्जि‍ट पोल में कांग्रेस को 08% मिलता हुआ दिखाया गया है. साफ है क‍ि बीजेपी का वोट 8% प्रत‍िशत बढ़ा है, जबक‍ि कांग्रेस का 4% बढ़ गया है. वहीं आम आदमी पार्टी 53.8 फीसदी से घटकर 44% पर आ गई है. यानी उसका तकरीबन 10% वोट घट गया है.

10% की ओर इशारा कर रहे केजरीवाल
वोटिंग से दो द‍िन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था क‍ि बीजेपी 10 फीसदी वोट इवीएम के जर‍िये मैनेज करने की कोश‍िश कर रही है. इसल‍िए हमें 15 फीसदी ज्‍यादा वोट लेना होगा. आंकड़े साफ बता रहे हैं क‍ि अरविंद केजरीवाल का वोट बीजेपी और कांग्रेस के बीच बंट गया है. कांग्रेस ने अपना वोट बैंक दोगुना कर ल‍िया है तो बीजेपी ऐत‍िहास‍िक रूप से सबसे ज्‍यादा वोट शेयर हास‍िल कर सकती है. वह 1993 से भी आगे निकल सकती है, जब उसने 42.8 फीसदी वोट हास‍िल क‍िए थे.

कहां हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान
एग्‍ज‍िट पोल से साफ संकेत मिलते हैं क‍ि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को उन सीटों पर सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया, जहां मुस्‍ल‍िम वोटर्स की संख्‍या ज्‍यादा थी. उन सीटों पर भी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी को चोट दी है, जहां 2020 में जीत का अंतर काफी कम था. इसके अलावा बीजेपी का माइक्रोमेनेजमेंट हर‍ियाणा-महाराष्‍ट्र के बाद द‍िल्‍ली में भी काम करता नजर आ रहा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 21:42 IST

homedelhi-ncr

आम आदमी पार्टी क्‍यों हारी? बीजेपी या फ‍िर कांग्रेस कौन छीन ले गया वोट

Read Full Article at Source