होली पर तुगलकी फरमान, आप CM हैं या निजाम? जबरन रंग लगाने पर रोक से भड़की BJP

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 18:36 IST

तेलंगाना सरकार ने होली पर हैदराबाद में जबरन रंग लगाने और समूह में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. बीजेपी नेता राजा सिंह ने इसे "तुगलकी फरमान" कहकर सीएम रेवंत रेड्डी को "9वां निजाम" करार दिया.

होली पर तुगलकी फरमान, आप CM हैं या निजाम? जबरन रंग लगाने पर रोक से भड़की BJP

होली के लिए हैदराबाद पुलिस ने कई निर्देश जारी किए.

हाइलाइट्स

तेलंगाना सरकार ने होली पर जबरन रंग लगाने पर रोक लगाई.बीजेपी नेता राजा सिंह ने इसे "तुगलकी फरमान" कहा.पुलिस ने आदेश को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी बताया.

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद और साइबराबाद में होली पर जबरन रंग लगाने और समूह में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. पुलिस ने इसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत बताया, लेकिन बीजेपी नेता राजा सिंह भड़क गए. उन्होंने इसे “तुगलकी फरमान” कह दिया और सीएम रेवंत रेड्डी को “9वां निजाम” करार दे दिया.

क्या है नया आदेश?

हैदराबाद पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी किया कि 13 मार्च शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक होली के दौरान सड़कों पर समूह में वाहन नहीं चल सकेंगे. साथ ही, अनिच्छुक लोगों पर रंग या रंगीन पानी फेंकना सख्त मना होगा. इसके अलावा, 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शराब और ताड़ी की दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, 5-स्टार होटलों और क्लबों में यह पाबंदी नहीं होगी. पुलिस ने कहा कि आदेश का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना है.

राजा सिंह का पलटवार

बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि यह आदेश हिंदुओं को टारगेट करने के लिए लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाया, “रमजान के 30 दिनों में जब लोग रात भर सड़कों पर बाइक और गाड़ियों में घूमते हैं, तब पुलिस को परेशानी नहीं होती? लेकिन होली के लिए अचानक पाबंदियां लगा दी गईं?”

सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार एक खास समुदाय की “गुलाम” बन चुकी है और हिंदुओं के खिलाफ फैसले ले रही है. राजा सिंह ने कहा, “निजाम के दौर में हिंदुओं पर जुल्म होते थे, अब रेवंत रेड्डी वही कर रहे हैं.”

राजा सिंह ने कहा कि सरकार को मुसलमानों से अपील करनी चाहिए थी कि वे एक दिन के लिए होली को सपोर्ट करें, बजाय इसके कि हिंदुओं पर ही बैन लगाया जाए. उन्होंने सीएम से इस आदेश को वापस लेने की मांग की.

पुलिस की सफाई

तेलंगाना पुलिस का कहना है कि ये कदम सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. इससे सड़क हादसों और झगड़ों को रोका जा सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि पहले भी ऐसे आदेश लागू किए गए हैं, लेकिन इस बार राजनीतिक बवाल ज्यादा हो रहा है.

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के इस फैसले ने बीजेपी को नया मुद्दा दे दिया है. राजा सिंह पहले भी विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार मामला सीधे त्योहारों से जुड़ा होने के कारण चर्चा और तेज हो गई है.

Disclaimer: इस आर्टिकल को तैयार करने में AI की मदद ली गई है.

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

March 13, 2025, 18:35 IST

homenation

होली पर तुगलकी फरमान, आप CM हैं या निजाम? जबरन रंग लगाने पर रोक से भड़की BJP

Read Full Article at Source