कर्नाटक के एक्स DGP की चाकू घोंपकर हत्या, पत्नी पर शक, जांच में जुटी पुलिस

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 19:07 IST

Karnataka DGP Murder: बेंगलुरु में पूर्व DGP ओम प्रकाश की उनके आवास पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी पल्लवी पर संदेह है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

कर्नाटक के एक्स DGP की चाकू घोंपकर हत्या, पत्नी पर शक, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व DGP ओमप्रकाश. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

पूर्व DGP ओम प्रकाश की चाकू घोंपकर हत्या.पत्नी पल्लवी पर हत्या का संदेह.पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी.

बेंगलुरु: बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की उनके ही आवास पर चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई. वह 2015 से 2017 तक डीजीपी के पद पर रहे. 1981 बैच के IPS अधिकारी का शव उनके आवास पर पाया गया.

इस चौंकाने वाली घटना में उनकी पत्नी पल्लवी पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. HSR लेआउट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच में जुट गई है, ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. पूर्व DGP की इस दुखद मौत से पुलिस महकमे और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है.

पढ़ें- Explainer: बादल फटा, फ्लैश फ्लड या फिर… J&K के रामबन में क्यों हुई इतनी तबाही?

कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच हुई थी अनबन
पूर्व DGP ओम प्रकाश के दो बच्चे हैं. वह फिलहाल अपनी पत्नी पल्लवी के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई थी. दोनों के बीच व्यक्तिगत मामलों को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी. कहा जा रहा है कि इसी कारण से उसने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.  घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

बिहार के चंपारण जिले के हैं ओम प्रकाश
घर में एक चाकू मिला जिसे जब्त कर लिया गया. उनकी पत्नी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. एसओसीओ टीम और एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन जांच कर रहे हैं. ओम प्रकाश, बिहार के चंपारण जिले के 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने कर्नाटक में अपना कैरियर विजयनगर जिले के हरपनहल्ली के एएसपी के रूप में शुरू किया. उन्होंने शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़ और चिक्कमगलुरु जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया था.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

April 20, 2025, 18:34 IST

homenation

कर्नाटक के एक्स DGP की चाकू घोंपकर हत्या, पत्नी पर शक, जांच में जुटी पुलिस

Read Full Article at Source