रात 9.30 बजे लोकल ट्रेन से सफर कर रही थी ये अभिनेत्री, एक शख्स ने की बदतमजी

3 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 22:43 IST

अभिनेत्री मालविका मोहनन इन दिनों अपने इंटरव्यू के लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने उनके अब तक के फिल्मी करियर के सारे अच्छे और बुरे पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है.

रात 9.30 बजे लोकल ट्रेन से सफर कर रही थी ये अभिनेत्री, एक शख्स ने की बदतमजी

हाइलाइट्स

मालविका ने बयां किया जीवन का एक बुरा किस्साबताया कैसा था कॉलेज के दिनों में लोकल ट्रेन का सफरअगली बार मालविका प्रभास के साथ द राजा साब में दिखेंगी

नई दिल्लीः उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि चूंकि अब उनके पास अपनी कार और ड्राइवर है, इसलिए वो शहर में सुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन, उन्होंने माना कि अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए स्थिति अलग होती है और सुरक्षा कभी-कभी भाग्य पर निर्भर हो सकती है. मालविका ने कुछ साल पहले लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का भी जिक्र किया. मालविका ने कहा कि सुरक्षा अक्सर भाग्य पर निर्भर करती है. हाउटरफ्लाई से बातचीत के दौरान, मालविका ने मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात की.

उन्होंने कहा कि लोग अक्सर मुंबई को महिलाओं के लिए सुरक्षित कहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह हमेशा सच नहीं होता है. अब जब उनके पास कार और ड्राइवर है, तो वो सुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन कॉलेज में, जब वो बस और ट्रेन से यात्रा करती थीं, तो उन्हें ऐसा नहीं लगता था. उन्होंने कहा कि तब सुरक्षा अक्सर भाग्य पर निर्भर करती थी, और यात्रा करना हमेशा जोखिम लेने जैसा लगता था. चौंकाने वाली ट्रेन घटना मालविका ने अपने कॉलेज के दिनों की एक डरावनी घटना को याद किया जब वो रात करीब 9:30 बजे लोकल ट्रेन से दो करीबी दोस्तों के साथ घर लौट रही थीं. वे फर्स्ट क्लास के डिब्बे में थीं, जो लगभग खाली था. जैसे ही वे एक खिड़की के पास बैठीं, एक आदमी अचानक ग्रिल के पास आया, अपना चेहरा उस पर दबाया और एक आपत्तिजनक शब्द बोला (एक चुम्मा देगी क्या?). उस दौरान सभी लड़कियां चौंक गईं और वे ये नहीं समझ पा रही थीं कि उसे बदले में क्या जवाब दें.

Alos Read गोवा वाले बीच पर 35 की उम्र में शादी के बंधन में बंधी ये हीरोइन, सामने आई तस्वीरें

उन्होंने साझा किया कि कैसे, उस उम्र में, डर हावी हो जाता है, और आप नहीं जानते कि क्या करें- खासकर जब आपको चिंता होती है कि कोई व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश कर सकता है. हर महिला की एक कहानी होती है. मालविका ने साझा किया कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाली लगभग हर महिला को इसी तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर आप उनसे पूछेंगे, तो उनके पास बताने के लिए ऐसी कई कहानियां होंगी, जो साबित करती हैं कि कोई भी जगह महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं लगती. बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो मालविका मोहनन को अपकमिंग तेलुगु फिल्म द राजा साब में प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखेंगे.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 20, 2025, 22:43 IST

homeentertainment

रात 9.30 बजे लोकल ट्रेन से सफर कर रही थी ये अभिनेत्री, एक शख्स ने की बदतमजी

Read Full Article at Source